भक्ति और आस्था से सराबोर, मंदसौर से रवाना हुई मथुरा- वृंदावन की पावन यात्रा Filled with devotion and faith, the holy journey to Mathura-Vrindavan started from Mandsaur

भक्ति और आस्था से सराबोर, मंदसौर से रवाना हुई मथुरा- वृंदावन की पावन यात्रा Filled with devotion and faith, the holy journey to Mathura-Vrindavan started from Mandsaur

भक्ति और आस्था से सराबोर, मंदसौर से रवाना हुई मथुरा- वृंदावन की पावन यात्रा Filled with devotion and faith, the holy journey to Mathura-Vrindavan started from Mandsaur

जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने यात्रियों का पुष्प वर्षा से स्वागत कर मंगलमय यात्रा की दी शुभकामनाएँ

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत मंदसौर जिले से मथुरा-वृंदावन की पावन यात्रा का शुभारंभ हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव के साथ हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा उन्हें ट्रेन में बैठाकर मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, श्री राजेश दीक्षित, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी में एसडीएम, सहित अन्य सभी अधिकारी कर्मचारी तीर्थ यात्री मौजूद थे।

मथुरा-वृंदावन यात्रा 21 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक रहेगी। शासन द्वारा मंदसौर जिले के लिए कुल 250 सीटें आवंटित की गई थीं। जिनमें से सभी सीटों पर चयनित श्रद्धालुओं को रवाना किया गया। यात्रियों के चेहरों पर आध्यात्मिक उल्लास एवं प्रभु के दर्शन की अपार खुशी झलक रही थी।

Post a Comment

0 Comments