मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश Students gave the message of environmental protection through Ganesh idols made of clay
एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल ढिकोला में आज विद्यार्थियों ने इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं बनाकर पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संदेश दिया।
दबंग देश सुनिल चन्द्रवंशी
विद्यालय के कक्षा 6वीं, 7वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक मिट्टी से आकर्षक गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया तथा उन्हें फूलों से सजाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।
इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि बाजार से खरीदी जाने वाली प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP) की प्रतिमाएं जल स्रोतों में आसानी से नष्ट नहीं होतीं और इनमें प्रयुक्त रंग व रसायन जल प्रदूषण का कारण बनते हैं। विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया कि वे घर पर मिट्टी के गणेश बनाएं और उनका विसर्जन घर पर ही जल से भरे पात्र में करें, जिससे नदियों, तालाबों और अन्य जलस्रोत प्रदूषित होने से बच सकें।
विद्यालय परिवार ने इस पहल को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया और बच्चों को प्रतिवर्ष इसी तरह प्रकृति हितैषी उत्सव मनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
0 Comments