बुरहानपुर पुलिस द्वारा "डायल नंबर 112"एवं महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 7049136100 नंबर का किया जा रहा है प्रचार Police is promoting "Dial Number 112" and Women Safety Helpline Number 7049136100
थाना स्तर पर ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्य एवं कोटवारों को दी जा रही है हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी।
24×7 घंटे उपलब्ध रहेगी महिला सुरक्षा सहायता।
शुभम पवार दबंग देश
बुरहानपुर/शासन के निर्देशानुसार अब जिले में सुरक्षा सहायता हेतु पूर्व में संचालित डायल 100 की जगह ‘‘डायल नंबर 112’’ पर सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जिले के नागरिक किसी भी प्रकार की आपात स्थिति, घटना या अपराध की सूचना इस नंबर पर देकर तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर थाना नेपानगर,थाना खकनार, थाना शाहपुर मैं थाना प्रभारीयो द्वारा ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्य एवं कोटवारों को
"डायल नंबर 112"एवं महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 7049136100 नंबर के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें बालक, बालिका एवं महिलाएँ यदि किसी भी प्रकार की घटना या अप्रिय स्थिति का सामना करते हैं तो वे तत्काल उक्त हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। यह हेल्पलाइन न केवल महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी बल्कि समाज में सुरक्षा का भाव भी मजबूत करेगी।
मुख्य बिंदु :
आपातकालीन स्थिति में अब डायल 100 की जगह डायल 112 पर मिलेगी पुलिस सहायता।
महिलाओं के लिए अलग से जारी हेल्पलाइन नंबर 70491-36100
24×7 घंटे उपलब्ध रहेगी महिला सुरक्षा सहायता।
सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
उद्देश्य महिलाओं एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना।

Post a Comment