विधायक हरिसिंह रघुवंशी आज करेंगे साइकिल वितरण MLA Harisingh Raghuvanshi will distribute bicycles today

विधायक हरिसिंह रघुवंशी आज करेंगे साइकिल वितरण MLA Harisingh Raghuvanshi will distribute bicycles today

विधायक हरिसिंह रघुवंशी आज करेंगे साइकिल वितरण MLA Harisingh Raghuvanshi will distribute bicycles today

दबंग देश अनिल शर्मा गंजबासौदा 

गंजबासौदा। विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों और शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विधायक हरिसिंह रघुवंशी सोमवार 25 अगस्त को क्षेत्रीय भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान वे गांव बेहलोट और शासकीय विद्यालय में आयोजित दो प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे।



सुबह 11:00 बजे ग्राम बेहलोट, प्रमोद यादव के घर के पास सीसी रोड का भूमि पूजन 

दोपहर 12:00 बजे* शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बेहलोट साइकिल वितरण एवं जनसंपर्क।

विधायक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन कार्यक्रमों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पीएचई और विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, ताकि मौके पर ही जनसमस्याओं का निराकरण और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा सके।

विधायक रघुवंशी लगातार ग्रामीण अंचलों का दौरा कर आमजन से संवाद कर रहे हैं। वे विकास कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से साइकिल वितरण जैसे कार्यक्रमों को भी बढ़ावा दे रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments