शुभ संकल्प समूह द्वारा गणेश चतुर्थी तथा मां अहिल्याबाई पुण्यतिथि कार्यकम संपन्न Ganesh Chaturthi and Mother Ahilyabai death anniversary programs organized by Shubh Sankalp group

शुभ संकल्प समूह द्वारा गणेश चतुर्थी तथा मां अहिल्याबाई पुण्यतिथि कार्यकम संपन्न Ganesh Chaturthi and Mother Ahilyabai death anniversary programs organized by Shubh Sankalp group

शुभ संकल्प समूह द्वारा गणेश चतुर्थी तथा मां अहिल्याबाई पुण्यतिथि कार्यकम संपन्न Ganesh Chaturthi and Mother Ahilyabai death anniversary programs organized by Shubh Sankalp group

इंदौर/शुभ संकल्प समूह द्वारा गणेश चतुर्थी तथा मां अहिल्याबाई पुण्यतिथि कार्यकम संपन्न हुआ कार्यकम निर्देशिका डॉ सुनीता श्रीवास्तव ने बताया कि इस गणेश चतुर्थी के आगमन पर ऑनलाइन कार्यकम आयोजित किया गया

 जिसमें 60से अधिक सदस्यों ने भागीदारी कर अपनी प्रस्तुति प्रेषित की इस कार्यकम में प्रवासी साहित्यकार नीलू गुप्ता केलिफोर्निया, मंजू श्रीवास्तव मन वर्जीनिया , दीपिका कोठारी वर्जिनिया , लीना शारदा इंडोनेशिया , वैशाली रस्तोगी इंडोनेशिया , ऋतु नंनन पाण्डे शर्मा नीदरलैंड, शन्नो अग्रवाल ऑस्ट्रेलिया,सारिका जेथलिया तंजानिया , सांड्रा लुटवान दक्षिण अफ्रीका, शिखा पोरवाल मनस्वी कनाडा , डॉ प्रतिभा गर्ग सिंगापुर,डॉ मोनिका रूसिया भिलाई , नीति अग्निहोत्री इंदौर , प्रेमसिंह काव्या छत्तीसगढ़ , मनोरमा जोशी इंदौर, अमिता मराठे इंदौर , संतोष तोषीनीवाल इंदौर, सुषमा शुक्ला, इंदौर, प्रभा तिवारी इन्दौर , प्रभा जैन इंदौर, डॉ अर्चना पंडित इंदौर, डॉ प्रतीक्षा शर्मा इंदौर , भावना दामले इंदौर,निर्मला मूंदड़ा इंदौर, अभिधा विरमाल इंदौर , सविता गुप्ता प्रयाग , सुभाष प्रयाग , रूपकुमार सक्सेना इंदौर, दिनेश भटनागर इंदौर , रीना अनेजा लखनऊ , कुमुद दुबे इंदौर , सुरेखा भारती इंदौर,ने प्रमुखता से श्रीगणेश और मां अहिल्याबाई पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर सराहनीय स्थान प्राप्त किया बच्चों में सन्निधि जेथलिया तंजानिया , हृदय शर्मा आर्यन श्रीवास्तव ने अपनी ड्राइंग प्रेषित कर मन मोह लिया l

कार्यकम अध्यक्ष उपेंद्र श्रीवास्तव, चिन्मय श्रीवास्तव का स्वागत किया गया l कार्यकम का आभार प्रदर्शन डॉ सुनीता श्रीवास्तव ने किया l

Post a Comment

0 Comments