इंदौर इच्छापुर हाईवे मार्ग के यातायात को लेकर पुलिस प्रशासन सुस्तPolice administration sluggish regarding traffic on Indore Ichhapur Highway route

इंदौर इच्छापुर हाईवे मार्ग के यातायात को लेकर पुलिस प्रशासन सुस्त

रात्रि में हाईवे मार्ग ही बन रहा पार्किंग स्थल,राहगीर परेशान

मुकेश खेड़े दबंग देश

बड़वाह - विगत कुछ माह से नगर के इंदौर इच्छापुर हाईवे मार्ग के यातायात को लेकर पुलिस प्रशासन सुस्त नजर आ रहा है ।जिससे स्थानीय और बाहरी क्षेत्रो से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।लेकिन नगर के मुख्य चौराहे पर खड़े होने वाली बसे और सड़कों पर रेंगते वाहनों को सुचारू करने वाले जिम्मेदारों की अनदेखी से नगरवासियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है ।हालाकी बड़वाह पुलिस थाने पर बल की कमी तो है पर जिनकी ड्यूटी यातायात व्यवस्था के लिए लगाई जा रही है। वह भी अपना काम ईमानदारी से नही कर पा रहे ।जिन्हे रोकने टोकने वाले वरिष्ठ अधिकारी भी केवल कच्ची शराब की कार्यवाही में विगत कई दिनों से व्यस्त दिखाई दे रहे है ।जिसके कारण नगर की अन्य व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही है ।

बड़वाह - विगत कुछ माह से नगर के इंदौर इच्छापुर हाईवे मार्ग के यातायात को लेकर पुलिस प्रशासन सुस्त नजर आ रहा है ।जिससे स्थानीय और बाहरी क्षेत्रो से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।लेकिन नगर के मुख्य चौराहे पर खड़े होने वाली बसे और सड़कों पर रेंगते वाहनों को सुचारू करने वाले जिम्मेदारों की अनदेखी से नगरवासियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है ।हालाकी बड़वाह पुलिस थाने पर बल की कमी तो है पर जिनकी ड्यूटी यातायात व्यवस्था के लिए लगाई जा रही है। वह भी अपना काम ईमानदारी से नही कर पा रहे ।जिन्हे रोकने टोकने वाले वरिष्ठ अधिकारी भी केवल कच्ची शराब की कार्यवाही में विगत कई दिनों से व्यस्त दिखाई दे रहे है ।जिसके कारण नगर की अन्य व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही है ।

रात्रि में हाईवे मार्ग ही बन रहा पार्किंग स्थल ------

रात्रि में वाहनों के अधिक आवागमन के चलते पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से हाईवे मार्ग पर ही वाहन चालक अपने वाहन पार्क कर रहे है ।जिसके कारण जाम लगाना आम बात हो चुकी है ।लेकिन इन वाहन चालकों को रोकने टोकने वाले जिम्मेदार मुख्य मार्गो पर नदारत नजर आते हैं ।जिसके कारण अन्य बाहरी वाहनों को परेशानी का सामना करना मजबूरी बन जाता है ।जबकि नगरवासी भी इस जाम में उलझकर दिक्कतों का सामना करते है ।उल्लेखनीय है की नगर के इंद्रा मार्केट में भोजनालय और होटल संचालित हो रही है । जिनके प्रतिष्ठान के सामने पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से ग्राहकों को मजबूरी में सड़क किनारे अपने वाहन पार्क करना पड़ते है। और ऐसी स्थिति में नगर में जाम का सिलसिला शाम से देर रात तक देखा जा सकता है ।यदि पुलिस प्रशासन नगर के कुछ व्यस्तम मार्ग पर पुलिस जवान तैनात करे ।तो नगरवासियों को यातायात की परेशानी से काफी राहत मिलेगी ।

Post a Comment

0 Comments