भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु का जन्मोत्सव मनाया गया
पाटी में कलाल समाज द्वारा निकली गई शोभायात्रा
दिपक मालवीया दबंग देश
कलाल समाज के आराध्य देव भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु की जयंती रविवार देर शाम को पाटी में धूमधाम से मनाई गई श्री राम मंदिर से पूजा पाठ कर शोभायात्रा की शुरुआत की गई जिसमे भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु की प्रतिमा आकर्षक घोड़ागाड़ी पर सजाई गई शोभायात्रा के आगे महिलाओं एवम बच्चों ने नृत्य किया एवं जमकर आतिशबाजी भी की गई
भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु की जयंती धूमधाम मनाई गई शोभायात्रा साईं मंदिर स्थित आइल मिल में संपन्न की गई भगवान सहस्त्रबाहु की आरती की गई एवं रात्रि 9:00 बजे सहभोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में पाटी सहित आसपास के ग्रामीण से समाज बंधु सम्मिलित हुवे
0 Comments