भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु का जन्मोत्सव मनाया गयाBirth anniversary of Lord Rajarajeshwar Sahastrabahu celebrated

भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु का जन्मोत्सव मनाया गया 

पाटी में कलाल समाज द्वारा निकली गई शोभायात्रा

दिपक मालवीया दबंग देश

कलाल समाज के आराध्य देव भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु की जयंती रविवार देर शाम को पाटी में धूमधाम से मनाई गई श्री राम मंदिर से पूजा पाठ कर शोभायात्रा की शुरुआत की गई जिसमे भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु की प्रतिमा आकर्षक घोड़ागाड़ी पर सजाई गई शोभायात्रा के आगे महिलाओं एवम बच्चों ने नृत्य किया एवं जमकर आतिशबाजी भी की गई 

भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु की जयंती धूमधाम मनाई गई शोभायात्रा साईं मंदिर स्थित आइल मिल में संपन्न की गई भगवान सहस्त्रबाहु की आरती की गई एवं रात्रि 9:00 बजे सहभोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में पाटी सहित आसपास के ग्रामीण से समाज बंधु सम्मिलित हुवे

Post a Comment

0 Comments