Top News

डॉ. द्विवेदी बने विवि में निकाय सदस्यDr. Dwivedi becomes body member of the university

 डॉ. द्विवेदी बने विवि में निकाय सदस्य

इन्दौर। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग (शिक्षा मंत्रालय) द्वारा उज्जैन स्थित अवंतिका विश्वविद्यालय के शासी निकाय में डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी (प्रोफ़ेसर एवं समूह निदेशक, मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स, इंदौर) का सदस्य हेतु मनोनयन किया गया है। इस उपलब्धि पर इंदौर- उज्जैन संभाग के शिक्षाविदों एवं समाजसेवियों ने डॉ. द्विवेदी को बधाई दी है।     

डॉ. द्विवेदी बने विवि में निकाय सदस्यDr. Dwivedi becomes body member of the university


    शिक्षा विभाग एवं प्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत मनोनीत डॉ. द्विवेदी प्रदेश शासन के नॉमिनी के रूप में अपनी सेवाएं देगें। प्रबंधकीय, उद्यमिता उच्च शिक्षा एवं फ़ार्मास्यूटिकल्स शिक्षा के क्षेत्र में मज़बूत पकड़ रखने वाले डॉ. द्विवेदी के नाम 16 पेटेंट प्रकाशित हैं। उद्यमिता एवं स्टार्ट-अप के क्षेत्र में 21 से अधिक पुस्तकों का लेखन एवं संपादन डॉ. द्विवेदी ने किया है। इंदौर स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर के रूप लगातार 7 वर्ष से सेवाएं दे रहे डॉ. द्विवेदी का सम्मान मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल द्वारा किया गया है। डॉ. पुनीत द्विवेदी सविष्कार मालवा के प्रमुख एवं राष्ट्रीय मेंटर की भूमिका में हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post