Top News

भारत- पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध, पाकिस्तान का पुतला दहन Protest against India-Pakistan cricket match, effigy of Pakistan burnt

भारत- पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध, पाकिस्तान का पुतला दहन Protest against India-Pakistan cricket match, effigy of Pakistan burnt

इंदौर/दुबई में होने वाले एशिया वर्ल्ड कप के अंतर्गत भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित क्रिकेट मैच का शिवसेना (युवा सेना) ने कड़ा विरोध किया। विरोध स्वरूप आज इंदौर में पाकिस्तान का पुतला जलाया गया।इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व युवा सेना जिला प्रमुख धनराज दामके ने किया।



 इस अवसर पर संभाग प्रमुख परमजीत सिंह मेंकन ,राम चाकरे, अंकित चौहान ,मनोज परमार टेलर,चंदन कयस्त, सुनिल सोलंकी ,संजय कलमे,कृष्णा ठाकरे,राजेश अरोरा,लक्ष्मण राम कुमावत ,सहित शिवसेना के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शिवसेना पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा, तब तक भारत-पाकिस्तान के बीच किसी भी खेल या सांस्कृतिक संबंध को स्वीकार नहीं किया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post