17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया Seva Pakhwada launched from 17th September to 2nd October 2025
खेतिया/उक्त जानकारी देते हुये मुख्य नगरपालिका अधिकारी ईश्वर महाले ने बताया कि शासन के दिशा निर्देश अनुसार 17सितंबर से 2अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत आज अमर धाम में सामुहिक श्रमदान किया गया तथा मलफा रोड स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास नमो उपवन में वृक्षारोपण किया गया तथा स्वच्छता की शपथ लि गई।
प्रातः 11 बजे से माननीय प्रधानमंत्री जी का बदनावर जिला धार से संबोधन का सीधा प्रसारण नगर परिषद सभागृह में दिखाया गया ।श्री महाले ने आगे बताया कि पखवाड़े कार्यक्रम मे प्रतिदिन जो गतिविधिया करना है उसका चार्ट तैयार कर लिया गया है जिसमें विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा, मंदिरों की साफ सफाई कि जायेगी, सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग बंद हो इसकी जागरूकता रैली छात्र,छात्राओं एवंम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे निकाली जायेगी,पार्क की सफाई की जायेगी, स्वच्छता की थीम पर आधारित निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा समम समय पर जो निर्देश आयेंगे उसका भी पालन किया जायेगा।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष दशरथ निकुम, पार्षद सूर्यकांत येसिकर,अंकलेश अशिले,भाजपा मंडल अध्यक्ष रामचंद्र सोनिस, भाजपा जिला मंत्री सचिन चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश राजपूत, पूर्व उपाध्यक्ष न.प.प्रदिप निकुम,पूर्व पार्षद प्रकाश महाले,पूर्व महामंत्री बालकृष्ण पाटिल, सुनिल सोनी,मंडल महामंत्री पंडित माली,किशन पटेल,नगर परिषद के अशोक शर्मा, संजय पाटिल, अशोक शिन्दे, प्रदिप चौहान, अनिल बडगुजर, करण पाटिल ,सुनिल कुलकर्णी, लिलाधर चौहान, प्रकाश सिरसाठ, अरविंद पाटिल, राजु सोनिस,रतिलाल सिरसाठ, नवल पटेल, जितेंद्र धनराज, गोपाल येसिकर,काशिनाथ चौधरी, महेश सोलंकी, अंबालाल जाधव विकास चौहान, पवन येसिकर सौरव जाधव,राजु कुंवर सहित सफाई मित्र तथा गणमान्यजन उपस्थित थे।
Post a Comment