Top News

बड़वाह विधानसभा से 11 प्रत्याशी मैदान में, 11 from Barwah assembly constituency in Syah Maidan,

 बड़वाह विधानसभा से 11 प्रत्याशी मैदान में

मुकेश खेड़े 

बड़वाह/नामांकन जमा करने के अंतिम दिन सोमवार को 13 नामांकन फॉर्म जमा किए गए। भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने दो-दो नामांकन फॉर्म जमा किए जबकि कुल 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किए। 2 नवंबर नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है। इस बार आम

आदमी पार्टी ने अपना कोई भी उम्मीदवार बड़वाह विधानसभा में नही उतारा है। भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरे दो नामांकन फॉर्म बड़वाह विधानसभा में कांटे की टक्कर दो प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के बीच है।

बड़वाह/नामांकन जमा करने के अंतिम दिन सोमवार को 13 नामांकन फॉर्म जमा किए गए। भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने दो-दो नामांकन फॉर्म जमा किए जबकि कुल 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किए। 2 नवंबर नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है। इस बार आम

कांग्रेस ने पूर्व सांसद ताराचंद पटेल के भतीजे नरेंद्र पटेल को प्रत्याशी बनाया है। तो वहीं भाजपा ने2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से विधायक बने सचिन बिरला को भाजपा में शामिल होने परअपना उम्मीदवार बनाया है। ये दोनों इस चुनावी रण में एक दूसरे के सामने मजबूती से खड़े होने के साथ

अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे है। इन दोनों ने अपने मुख्य फॉर्म के साथ एक-एक अतिरिक्त फॉर्म भी भरा है। बसपा से त्रिलोक राठौर भर चुके है। उन्होंने चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल हुए थे। वे लगातार कई राजनीतिक, सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहकर टिकट की दावे दारी कर रहे थे। लेकिन कांग्रेस ने उनके बजाय नरेंद्र पटेल को टिकट दिया। ये आजमा रहे है किस्मत...

बड़वाह विधानसभा से गंगाबाई, संजय लक्ष्मणजी सोलंकी, मणिशंकर डोंगरे (स्वाभिमान पार्टी), मोहनलाल शाह(निर्दलीय), रामकुमारयादव (निर्दलीय), श्याम सिंह रावत (निर्दलीय), शांतिलाल आर्वे(निर्दलीय), लाखन गड़गौती (निर्दलीय) ने भी नामांकन फॉर्म जमा किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post