Top News

स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे न्यायाधीश,विधायक,पुलिस कर्मी एवं सामान्यजन Judges, MLAs, police personnel and common people reached the health camp

स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे न्यायाधीश,विधायक,पुलिस कर्मी एवं सामान्यजन Judges, MLAs, police personnel and common people reached the health camp.

नेत्र रोग , हृदय रोग की हुई निशुल्क जांच

दबंग देश दानिश जोये

मंडलेश्वर /शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय निशुल्क हृदय रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को किया गया रोटरी क्लब एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं नगर के सभी सामाजिक संगठनो के सहयोग से आयोजित

 इस शिविर में जिला न्यायाधीश दीपक चौधरी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव न्यायाधीश सुश्री प्रीति जैन एवं वरिष्ठ खंड न्यायाधीश मोहित बड़के ने भागीदारी की।अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब के अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान ने किया।इंदौर के अपोलो चिकित्सालय और अन्य समाजिक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस शिविर में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक बी पी शुगर , पल्स , ई सी जी आंखों की जांच कैल्शियम की जांच की गई आंखों की जांच के बाद निशुल्क चश्मे भी दिए गए।

 रोटरी क्लब के अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि हृदय रोग की जांच ई सी जी मशीन से करने के लिए सबसे ज्यादा लोग पहुंचे।हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक राठौर ने बताया कि हृदय रोग की जांच जरूर करवाना चाहिए।अगर किसी व्यक्ति को थकान महसूस हो सांस फूलती हो बी पी कम ज्यादा होता हो सीने में दर्द भारीपन जलन घबराहट चक्कर आना बेहोश होने जैसे लक्षण दिखे तो इसे अनदेखा नहीं करे इसकी जांच अवश्य करवाए समय पर बीमारी का पता लगने से उसका प्रारंभिक अवस्था में इलाज किया जा सकता है अगर इन लक्षणों को नजरअंदाज करते हुए कोई व्यक्ति ध्यान नहीं देता है तो स्थिति गंभीर हो सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post