Top News

इंदौर का पहला जंगल थीम नवरात्रि उत्सव, श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी Indore's first jungle-themed Navratri festival saw a huge crowd of devotees

इंदौर का पहला जंगल थीम नवरात्रि उत्सव, श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी Indore's first jungle-themed Navratri festival saw a huge crowd of devotees.

इंदौर: शारदीय नवरात्रि महोत्सव के पहले दिन इंदौरवासियों में अद्भुत उत्साह देखने को मिला। विजयनगर चौराहा स्थित श्री ग्वाल भैरव कालका माता मंदिर में इस बार विशेष रूप से जंगल थीम सजावट की गई है। मंदिर प्रांगण को हरे-भरे वातावरण, पेड़ों-पौधों और प्राकृतिक दृश्य के रूप में सुसज्जित किया गया है।


🌿 विशेषता :

इस वर्ष महामाई के संपूर्ण मंदिर प्रांगण को जंगल थीम पर सजाया जाएगा, जिससे भक्तों को दिव्य व अलौकिक अनुभव प्राप्त होगा।

मुख्य आकर्षण :

• सहस्रचण्डी (1100 पाठ) श्री दुर्गा सप्तशती पाठ एवं महायज्ञ

• ⁠प्रतिदिन 41 ब्राह्मणों द्वारा श्री दुर्गा सप्तशती पाठ का महाअनुष्ठान दोपहर 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक

• ⁠ प्रतिदिन महाआरती पश्चात महाप्रसादी वितरण 

• ⁠प्रतिदिन श्री कालका धाम सांस्कृतिक गरबा रास


🌸 10 दिवसीय श्रृंगार दर्शन सारणी:

22 सितम्बर – शीश महल श्रृंगार

23 सितम्बर – नौ देवी श्रृंगार

24 सितम्बर – जटाशंकर श्रृंगार

25 सितम्बर – शेषनाग श्रृंगार

26 सितम्बर – कमल पर विराजित महामाई श्रृंगार

27 सितम्बर – मोगरे के फूलों से फूल बंगला (बनारस कलाकारों द्वारा)

28 सितम्बर – जगन्नाथ रथ स्वरूप श्रृंगार

29 सितम्बर – 3100 मौर पंखों से विशेष श्रृंगार

30 सितम्बर – महाअष्टमी पर विशेष पुष्प श्रृंगार

01 अक्टूबर – गेंदे फूलों का फूल बंगला

पावन सानिध्य : पूज्य गुरुदेव योगी पीर श्री रामनाथ जी महाराज (भरतरी गुफा, उज्जैन)

आयोजक : माँ कालका, ग्वाल भैरव जन कल्याण समिति

Post a Comment

Previous Post Next Post