माही राठौड़ का CISF(आर्मी) में चयन Mahi Rathod selected in CISF (Army)
दीपक शर्मा दबंग देश
देपालपुर कृपाशंकर पटेल खेलकूद संस्थान देपालपुर की होनहार पहलवान हंसा राठौड़ उर्फ माही का केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में हेड कांस्टेबल के पद पर खेलकोटे से चयन हुआ है। माही बचपन से ही कुश्ती में निपुण थीं और उन्होंने जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीते हैं।
माही राठौड़ की उपलब्धियां
- कुश्ती में उत्कृष्ट प्रदर्शन: माही ने जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीते।
- फिल्म में अभिनय का अवसर: फिल्म अभिनेता सलमान खान ने कुश्ती कला से प्रभावित होकर अपनी फिल्म "सुल्तान" में माही को अभिनय का अवसर दिया।
- CISF में चयन: खेलकोटे से हेड कांस्टेबल के पद पर चयन हुआ।
माही ने अपनी उपलब्धियों के लिए अपने पिता और परिवार का पूरा श्रेय दिया है। CISF में हेड कांस्टेबल के पद पर चयन होना माही के लिए एक बड़ी उपलब्धि है ¹।
Post a Comment