Top News

इंदौर में बड़ा हादसा, पांच मंजिला बिल्डिंग ढह गई Major accident in Indore, five-storey building collapses

इंदौर में बड़ा हादसा, पांच मंजिला बिल्डिंग ढह गई Major accident in Indore, five-storey building collapses

इंदौर के रानीपुरा में सोमवार रात करीब 9 बजे एक पांच मंजिला बिल्डिंग अचानक गिर गई। इस हादसे में छह लोगों के दबे होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण बिल्डिंग में दरारें पड़ गई थीं, जिससे यह हादसा हुआ।



इंदौर में बिल्डिंग गिरने की घटना पर राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।बिल्डिंग गिरने की घटना में बड़ा हादसा होने से बच गया क्योंकि हादसे के दौरान अधिकांश लोग बिल्डिंग से बाहर थे। अब राहत और बचाव कार्य जारी है और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। इंदौर महापौर पुष्पमित्र भार्गव मौके पर पहुंचे। 

जो बिल्डिंग गिरी वो किसी सम्मू बाबा की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ये बिल्डिंग करीब 10-15 साल पुरानी थी। इसमें कुल 15 लोग रहते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post