Top News

कपास मंडी का हुआ मुहूर्त, 7700 रुपये बिका कपास The auspicious time for the cotton market was over, cotton was sold for Rs 7700.

जयेश पटेल दबंग देश 

खेतिया/कृषि उपज मंडी समिति खेतिया में आज कपास खरीदी का मुहूर्त विधायक श्याम बर्डे मंडी कर्मचारी ,व्यापारियों जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया ।मुहूर्त के साथ आज मंडी प्रांगण में लगभग 80 से अधिक वाहन आए पूजन के बाद हुई नीलामी में मुहर्त के सबसे पहले किसान महारास्ट्र के झोटवाड़ा निवासी योगेश का गोवर्धन कोरटेक्स ने 7700/-रुपए की दर से कपास खरीदा । खेतिया मंडी में खुली नीलामी के तहत नीलामी से किसानों को प्रतिस्पर्धात्मक भाव मिलते है।

 विधायक श्याम बर्डे ने सभी किसानों से अपने उपज मंडी खेतिया में लाकर विक्रय करने की अपील की है मंडी सचिव एल एस सेनानी ने मंडी को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि किसानों के हित मंडी में ही सुरक्षित है तथा किसान मंडी में आकर फसल बेचे,

ज्ञात रहे कि खेतिया मंडी में प्रवेश,नीलामी, तुलाई, बिलिंग सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्णतःका ऑनलाइन कार्य कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post