Top News

देपालपुर बस स्टैंड पर मां जगदंबे का बाल स्वरूप: जय बालाजी ग्रुप की अनूठी पहलChild form of Maa Jagdamba at Depalpur Bus Stand: A unique initiative by Jai Balaji Group

 दीपक शर्मा दबंग देश

देपालपुर, नगर के बस स्टैंड पर इन दिनों एक अद्भुत दृश्य श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है। जय बालाजी ग्रुप द्वारा स्थापित मां जगदंबे की बाल स्वरूप मूर्ति न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनी है, बल्कि नगरवासियों के लिए एक भावनात्मक अनुभव भी बन गई है।

मूर्ति की स्थापना इस भाव से की गई है कि मां जगदंबे स्वयं बाल रूप में नगरवासियों को दर्शन दे रही हैं। श्रद्धालु इसे एक दिव्य संकेत मानते हुए बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। बस स्टैंड जैसे व्यस्त स्थल पर इस तरह की धार्मिक पहल ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया है।

जय बालाजी ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल मूर्ति स्थापना नहीं, बल्कि नगर में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को जागृत करना है। उन्होंने स्थानीय कलाकारों की मदद से मूर्ति को बाल स्वरूप में गढ़वाया, जिससे मां की कोमलता और करुणा का भाव प्रकट हो सके।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह दृश्य उन्हें बचपन की मासूमियत और मां की ममता की याद दिलाता है। कई श्रद्धालु इसे चमत्कारिक अनुभव भी मान रहे हैं।

 देपालपुर में आस्था का नया केंद्र बनता बस स्टैंड, मां जगदंबे की बाल स्वरूप मूर्ति से मिल रहा है दिव्य सन्देश।

Post a Comment

Previous Post Next Post