Top News

इंदौर के रामनगरिया पंचवटी में नवरात्रि महोत्सव की धूम Navratri festival celebrated with great enthusiasm in Ramnagariya Panchavati, Indore

इंदौर के रामनगरिया पंचवटी में नवरात्रि महोत्सव की धूम Navratri festival celebrated with great enthusiasm in Ramnagariya Panchavati, Indore

गोल्डी राठौर, राहुल मोहिते 

श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वाधान में इंदौर के रामनगरिया पंचवटी में नवरात्रि महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी पावागढ़ से लाई गई मां की ज्योत स्थापित की गई।

द्वितीय दिवस पर माता जी के आगमन का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों को मां के विभिन्न स्वरूप और लीलाओं का दर्शन कराया गया। पूरा पंचवटी क्षेत्र भक्तिभाव से सराबोर है गरबा पंडाल माता रानी के जयकारों से गूंज उठा।

कार्यक्रम में नन्हीं-मुन्नी बालिकाओं ने मनमोहक गरबा प्रस्तुतियां दीं। आने वाले दिनों में आकर्षक झांकियां, गरबा और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भक्तजन माता की आराधना में पूरी तरह लीन दिखाई दिए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post