27 सालों से गुजरात स्थित मां पावागढ़ से युवाओं द्वारा ज्योत लाने की परंपरा रही है, इस वर्ष भी दो दर्जन से ज्यादा युवा पावागढ़ गए हैं । For the last 27 years, there has been a tradition of youth bringing the flame from Maa Pavagadh in Gujarat, this year also more than two dozen youth have gone to Pavagadh.
जिनका 22 सोमवार को नगर प्रवेश होगा,जगह जगह होगा स्वागत
सोमवार से नवरात्र की धूम,माता मंदिरों में चल रहा है रंग रोगन,पावागढ़ से युवाओ का दल माता की पावन ज्योत लेने पहुंचे,
बालिकाओं द्वारा गरबो की अभ्यास किया जा रहा , गरबा पंडाल में शानदार प्रस्तुतियां देगी ।
विवार को सर्वपितृ मोक्ष अमावस पर कई जगह विभिन्न धार्मिक आयोजन होगे ।
दबंग देश अनिल कुशवाह
गौतमपुरा । नवरात्रि पर्व को लेकर गौतमपुरा नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में जोरदार तैयारियां की जा रही है कल से माता के भक्तों की भक्ति का पर्व नवरात्रि प्रारम्भ होगी नो दिनों तक सभी भक्त मां की आराधना में लीन रहेंगे । इस बार गरबो की धूम जोरो पर रहेगी नगर के पुराना बस स्टैंड,गांधी चौक, गुड़ बाजार, फतेहाबाद बाजार, चंम्बल नाक, रुणजी और नगर के मुख्य बाजार हनुमान बाजार में बालिकाओं द्वारा गरबो की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
इधर परंपरा अनुसार मां की ज्योत लाने युवाओं का दल पावागढ़ पहुंच चुका है जो गुरुवार सुबह नगर प्रवेश करेगा । शक्ति मंदिर नाका मां अन्नपूर्ण मंदिर प्रांगण से डोल,बैण्ड बाजों के साथ पावागढ़ से पावन ज्योत लेकर युवाओं का दल पद यात्रा कर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुराना बस स्टैंड मां मनकामेश्वरी देवी मंदिर पर घटस्थापना कर विशेष पूजा अर्चना व आरती,महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा और चल समारोह का समापन होगा,चल समारोह का जगह-जगह पूजा-पाठ के साथ अभिनंदन स्वागत किया जाएगा ।
रुणजी नाका, पुलिस थाना रोड, नयापुरा, पुराना बस स्टैंड ,माली मोहल्ला ,नगर पंचायत ,हनुमान बाजार, गुर्जर मोहल्ला, फतेहाबाद बाजार सहित दो दर्जन स्थानों पर माता मूर्ति की स्थापना की जाएगी पंडाल में रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है हिंगलाज देवी मंदिर ,मां चामुंडा देवी मंदिर ,मां मनकामेश्वरी देवी ,गायत्री मंदिर सहित कई मंदिरों में जोर शोर से तैयारियां जारी है रविवार को सर्वपितृ मोक्ष अमावस पर कई जगह विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए ।
बरसों पुरानी है परंपरा
उल्लेखनीय है कि पुराना बस स्टैंड स्थित मां मनकामेश्वरी देवी मंदिर की स्थापना 10 जून 1998 में हुई थी आज 27 सालों से गुजरात स्थित मां पावागढ़ से युवाओं द्वारा ज्योत लाने की परंपरा रही है देवी भक्त नवरात्रि के 10 दिन पूर्व ज्योत लाने पावागढ़ के लिए पैदल रवाना होते हैं जो नवरात्रि के प्रथम दिन 22 सोमवार गौतमपुरा पहुंचते हैं इस वर्ष भी मां की पावन ज्योत लेने पहुंचे,संदीप शर्मा , गुरूजी , दीपक सेन , हर्ष माली , प्रीतेश माली , रामेश्वर कुमावत, अर्जुन वर्मा , रोहित माली , कान्हा ठाकुर , कुलदीप कुमावत , पिंटू ठाकुर, माणक डाबी , अंकित बागड़ी , संजू चौधरी , शुभम , पीयूष माली , जितेंद्र सुनेल , राज वर्मा , परमार , विकाश माली , पीयूष माली, पंकज राठौड़ आदि दो दर्जन से ज्यादा युवा पावागढ़ गए हैं जो गुरुवार को मां की ज्योत के लिए नगर प्रवेश पर नगरवासी बैंड बाजे व ढोल धमाकों के साथ युवा दल का स्वागत करेंगे शक्ति मंदिर नाका से पुराना बस स्टैंड स्थित मां मनकामेश्वरी देवी मंदिर तक एक चल समारोह निकाला जाएगा, जगह-जगह स्वागत मंच से पुष्प वर्षा कर चल समारोह का स्वागत किया जाएगा ।
Post a Comment