न.प. ने भीड़ को नियंत्रित करने जनहित में सिंगोली बस स्टेण्ड मार्ग पर लगाया प्रतिबंध
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- नगर परिषद सिंगोली ने तिलस्वा चौराहे पर बस स्टैंड की ओर जाने वाले मार्ग को सोमवार से फिर भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इससे पहले भी सिंगोली नगर परिषद में काबिज कांग्रेस परिषद ने मार्ग पर आवागमन बाधित होने की समस्या से निजात पाने और अनावश्यक आवागमन पर रोक लगाने के लिए वर्ष 2010 में मार्ग को भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। लेकिन 2014 के बाद परिषद पर काबिज हुई बीजेपी परिषद ने अपने विकास कार्यों की शुरुआत की इस अवरोधक को हटाकर कि। जैसे ही मार्ग से अवरोध हटा की फिर से मार्ग पर जाम लगने की समस्या उत्पन्न हो गई।
Health सुविधाओं के लिए तरसता 50 हजार की आबादी वाला क्षेत्र
यह मार्ग सबसे अधिक व्यस्ततम मार्ग होकर मुख्यता नवीन बस स्टैंड के लिए उपयोगी है। लेकिन बेगू- रावतभाटा की ओर जाने वाले भारी वाहन भी सुविधा के लिए इस मार्ग का उपयोग करते हैं, इसके अलावा मार्ग पर होटल से लेकर किराना, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित सभी प्रकार की दुकाने है। इस कारण मार्ग पर ग्राहकों की भीड हर समय बनी रहती है, कई ग्राहक तो अपने साथ लेकर आए दोपहिया और चार पहिया वाहन भी दुकानों के सामने ही बेतरतीब खड़े कर देते हैं। ऐसे में यदि कोई भारी वाहन इस मार्ग पर प्रवेश कर गया तो आवागमन बाधित हो जाता है, और लोगों को निकलने में दिक्कत होने लगती है।
आवागमन बाधित होकर नागरिको को आवागमन में हो रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए पुनः नगर प्रशासन ने एक बार फिर मार्ग को प्रतिबंधित करने की आवश्यकता महसूस की है। कोरोना का काल में अधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों से भीड़ कम करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी नित्य नई योजनाएं बना रहे हैं, शायद हो सकता है इस मार्ग को प्रतिबंध करने के लिए भी यही मंशा हो, चाहे जो भी हो प्रशासन ने पूर्व अनुसार नवीन बस स्टैंड मार्ग को भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित करना उचित समझा और सोमवार को निकाय अमले ने तिलस्वा चौराहे पर बोर्ड लगाकर भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया। जिसके चलते भारी वाहनों के प्रवेश को रोके जाने पर आमजन को सुविधा मिलेगी वह कोई दुर्घटना होने के भय से भी मुक्ति मिलेगी।
0 Comments