एमपी में Lockdown की नई Guideline, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी दफ्तर में 10% से ज्यादा कर्मचारी न रहे, आटो और कार में सिर्फ 2 सवारी की अनुमति, दुकानदारों को लेकर लिया यह निर्णय"
Bhopal :- मध्यप्रदेश में Corona संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के साथ ही सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है। अब आवश्यक सेवाएं देने वाले कार्यालय को छोड़कर केंद्र और राज्य के सभी दफ्तर अब 10% उपस्थिति रहेगी। यह नियम आईटी,बीओपी और मोबाइल कंपनियों के ऑफिस में भी लागू किया गया है। ऑटो ई रिक्शा में दो सवारी, टैक्सी और निजी चार पहिया वाहनों में ड्राइवर 2 पैसेंजर को यात्रा करने की अनुमति रहेगी, मध्यप्रदेश में कोरोना के सभी इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। बेड, Oxygen और Remediesvir इंजेक्शन ना मिलने से मरीज दम तोड़ रहे हैं। जीतने बेड बढ़ाए जा रहे हैं उससे ज्यादा मरीज बढ़ रहे हैं।
सरकार संख्या बढ़ाती जा रही है। नाइट कर्फ्यू और लाकडाउन के बाद Indore, Bhopal, और दतिया में शादियों की Permission देने से भी मना कर दिया गया है। एमपी के चार बड़े शहरों में ही 24 घंटे में 5,393 नए Infected मरीज सामने आए है और 29 लोगों की मौत हुई है। अनूपपुर में 20 April की शाम से 3 मई की सुबह 6:00 बजे तक Lockdown घोषित किया गया है। Oxygen और Remediesvir की कमी से दम तोड़ रहे हैं मरीज, Bhopal में 1,694 Infected मिले हैं। सरकारी आंकड़ों में सिर्फ चार मौतें बताई गई है। जबकि अकेले पीपुल्स अस्पताल में ही Oxygen की कमी से 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। यहां Oxygen और Remediesvir इंजेक्शन की लगातार कमी बनी हुई है। सोमवार को एक महिला वकील ने Remediesvir न मिलने की वजह से दम तोड़ दिया। हर दिन नया रिकॉर्ड Indore में कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। 24 घंटे में यहां 1,753 नए केस आए, जबकि आठ लोगों की मौत हो गई ।
एक दिन में नए Infected आने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। यह संक्रमण बढ़ने के साथ ही पाबंदीया भी बढ़ती जा रही है । कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ कह दिया है कि 30 April तक यहां पर कोरोना कर्फ्यू रहेगा। शादियों की Permission देने से भी मना कर दिया गया है। लोगों से अपील की है कि शादियां टाल दें । कलेक्टर ने माना है कि अस्पतालों में जगह नहीं है इधर Indore के राधा स्वामी सत्संग ( न्यास ) में देश का दूसरा और प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है । यहां पहले फेज में 600 बेड से शुरुआत की जा रही है इसे आगे बढ़ाकर 6 हज़ार बेड तक किया जा सकता है। जांच करने वाला हर तीसरा व्यक्ति Positive, ग्वालियर में सोमवार को 3,210 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई इनमें से 1,072 Infected निकले है।
11 मरीज की मौत Oxygen खत्म होने की वजह से हो गई। ग्वालियर में लगातार चौथा दिन है जब संक्रमितों का आंकड़ा 1000 से ऊपर गया है। बीते 4 दिनों में यहां चार हजार से ज्यादा Infected मिल चुके हैं । यहां वहां जांच करने वाला हर तीसरा व्यक्ति Positive मिल रहा है। हालांकि राहत की बात की है कि 477 Infected ठीक हुए हैं। वही एक्टिव केस बढ़कर 6975 हो गए है, साथ ही 80 से ज्यादा जगहों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। बाहर से आने वाले मजदूरों को 14 दिन क़वारेंनटाइन करेंगे, जबलपुर में बीते 24 घंटे में 3,122 सैंपल में से 874 Infected मिले हैं। वहीं 483 मरीज ठीक भी हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में 6 मौत बताई गई है जबकि दो मुक्तिधामो और दो कब्रिस्तान में 74 शव पहुंचे हैं जबलपुर में रिकवरी रेट घट कर 81.12 % रह गया है। एक्टिव केस बढ़कर 5,820 हो गए हैं। यहां 14 नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। अब तक कुल 34 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। यहां बाजार से आने वाले प्रवासी मजदूरों को 14 दिन क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा।
0 Comments