Health सुविधाओं के लिए तरसता 50 हजार की आबादी वाला क्षेत्र
Government System की लापरवाही से ग्रामीणों को जाना पड़ रहा है बहार
प्राथमिक Health केंद्र में चलता सिर्फ डॉक्टर का समय
मनोज उपाध्याय,,,
झबुआ के थांदला के समीप *खवासा,,,
दुनियाभर में Corona महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है, वही Government ने इस गम्भीर बीमारी से निपटने के लिए आवयश्क दिशा निर्देश जारी किए तो लॉक डाउन भी वर्तमान में लगा हुआ है। कई ज़िंदगीया इस गम्भीर बीमारी से पीड़ित होकर मौत के गाल में समा रही है। वही शहरों के बाद ग्रामीण अंचलों में Corona का प्रकोप देखा जा सकता है। अस्पतालो कि बात करे तो सरकारी व निजी अस्पतालो में Patient की भरमार है। Government का पूरा ध्यान वर्तमान स्थिति को देखते हुए Hospital की व्यवस्थाओं पर केंद्रित है, किंतु ग्रामीण अंचल के Hospital की हालत खस्ता है।
सरकारें Health सुविधा को लेकर लाखो -करोड़ो खर्च करती है जिससे कि जनता को अच्छी Health सुविधा मुहैया हो सके किन्तु System की लापरवाही के चलते Patient को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, Patient को सरकारी Hospital की सुविधाये नाम मात्र की मिल रही है, ऐसे में मजबूरन उन्हें बहार जाना पड़ता है। Government Hospital में Patient का मुफ्त इलाज होता है जिससे कि गरीबी का दंश झेलने वाले लोगो को ओर अधिक आर्थिक संकट न झेलना पड़े, इसलिए बकायदा Government द्वारा Patient के इलाज हेतु निःशुल्क व्यवस्था है, किन्तु Hospital से doctor ही नदारद मिले तो फिर मजबूरन मरीजो को निजी Hospital या बंगाली डॉक्टरों से इलाज करवाना पड़ता है, ऐसे में उन्हें आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ता है। फिर भी Government अस्पतालों की व्यवस्थाओं में कोई सुधार नही आया।
क्या है मामला
हम बात कर रहे खवासा प्राथमिक Health केंद्र की जहाँ डॉक्टरों की लापरवाही का खामियाजा Patient को भुगतना पड़ रहा है, शासन की तनख्वाह खाने वाले doctor अपनी मर्जी अनुसार कार्य कर रहे है, इनका न तो Hospital आने का ओर न जाने का समय निर्धारित है, यहाँ doctor अपनी मनमर्जी के मुताबिक कर करते है, जिससे परेशानी मात्र गरीब लोगों को होती है, कई बार देखा गया है कि मरीज बिना इलाज के ही निराश होकर Patient को निजी डाॅक्टरों इलाज कराने जाना पड़ रहा है।
Patient की संख्या में इजाफा...
इन दिनों मौसम परिवर्तन के चलते ओपीडी में Patient की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है, बावजूद इसके खवासा के प्राथमिक Health केंद्र में स्थाई doctor नही होने से Patient को परेशान होना पड़ रहा है,प्राथमिक Health केंद्र की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है, तो वही ज़िम्मेदार अधिकारी आंखे मूंद कर बैठे है ओर लोगो को बंगाली डॉक्टरों के भरोसे छोड़ दिया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार Government में पदस्थ doctor समय से ओपीडी में नहीं बैठते ,जिनको प्रभारी बनाया वह भी कभी यहां देखने नही आते ,जिससे ग्रामीणों को इलाज के लिए परेशान होना पड़ता है, तो वही मरीजों को घंटों doctor का इंतजार करना पड़ता है।
लगभग 50 हजार की आबादी
खवासा क्षेत्र एक बड़ा क्षेत्र होने से यहां बड़ी संख्या में गरीब लोग इलाज के लिए आते है। लगभग 50 हजार की आबादी वाला यह क्षेत्र System की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की कान की जु तक नही रेंग रही है। समें हर Patient यहां इलाज कराने पहुंचता है।
0 Comments