सामान खरीदने जा रहे लोगो को जान की परवाह नही भीड़ में जा रहे People going to buy goods are not going to worry about their lives

 सामान खरीदने जा रहे लोगो को जान की परवाह नही भीड़ में जा रहे 

                गजेन्द्र माहेश्वरी

नीमच :- प्रशासन के द्वारा एक और लाकडाउन की घोषणा की है तो वहीं दूसरी तरफ आमजन लॉक डाउन का मजाक बनाने में भी लगे हुए हैं,ऒर साथ ही कुछ व्यापारी समाज के दुश्मन बने हुए अपनी दुकान की आधी शटर गिराकर अपना काम जारी रख रहे है। ऐसे समाज के दुश्मनों पर प्रशासन को  सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। एडवोकेट अमित शर्मा ने कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने व्यापारियों को होम डिलीवरी की सुविधा देके थोड़ी राहत दी थी पर इसी का फायदा उठाते हुए कुछ व्यापारी अपनी दुकान पर भीड़ लगवा कर खड़े हैं ,

नीमच :- प्रशासन के द्वारा एक और लाकडाउन की घोषणा की है तो वहीं दूसरी तरफ आमजन लॉक डाउन का मजाक बनाने में भी लगे हुए हैं,ऒर साथ ही कुछ व्यापारी समाज के दुश्मन बने हुए अपनी दुकान की आधी शटर गिराकर अपना काम जारी रख रहे है। ऐसे समाज के दुश्मनों पर प्रशासन को  सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। एडवोकेट अमित शर्मा ने कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने व्यापारियों को होम डिलीवरी की सुविधा देके थोड़ी राहत दी थी पर इसी का फायदा उठाते हुए कुछ व्यापारी अपनी दुकान पर भीड़ लगवा कर खड़े हैं ,

नीमच ट्रामा सेन्‍टर में Help desk प्रारम्‍भ की जाएगी-श्री अग्रवाल

कोरोना प्रोटोकॉल मानो जैसे इनके लिए कुछ है ही नहीं  इनका साथ देने के लिए दूध पार्लर भी अपनी टाइम को भूल कर बैठे रहते हैं। प्रशासन को इन पर नजर रखनी चाहिए और इन पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। मिली जानकारी के अनुसार कालाबाजारी भी इनके चरम पर है व्यापारियो ने  सामग्रियों के रेट भी बढ़ा दिए हैं। वही आटा जैसी जरूरी सामग्री के 25 किलो के कट्टे पर 15 से 20 रुपये अधिक वसूल रहे है तो अन्य सामग्री के भी बढ़ाये है।व्यापारी को भी मुनाफा कमाने का मौका मिल गया है।वही गली मोहल्लों की किराना दुकानों पर भीड़ लगी रहती है ,लोग सामग्री क्रय के बहाने शहर में टहल रहे है उन्हें अपनी या अपने परिवार की जान की बिल्कुल भी नही पड़ी है।

Post a Comment

0 Comments