प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी राम भक्तो ने लॉकडाउन में घर घर में मनाया सौशल डिस्टेंस गाइडलाइन का पालन करते हुए राम नवमी का पर्व
जावद । चैत्र सुदी गुडी पडवा नवरात्रि के बाद आने वाली नवमी को भगवान श्रीराम प्राकट्योत्सव राम नवमी का पावन पर्व मनाया जाता है।
नगर में बुधवार को कोरोना कर्फ्यु लॉकडाउन में श्रीराम भक्तो ने शासन प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए लॉकडाउन के चलते एक साथ एकत्रित ना होकर घर घर में किसी ने दीपक से राम, किसी ने राम सीता लिखकर राम नवमी का पर्व मनाया गया।
सामान खरीदने जा रहे लोगो को जान की परवाह नही भीड़ में जा रहे
बैंगनपुरा वार्ड नम्बर 2 स्थित निवास पर योगी युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी, मंगलम सपना सोमानी, झंवर सदन में कैलाश झंवर रेखा झंवर, पांडे सदन में सत्यनारायण पांडे, चारभुजा मंदिर के पास चांडक निवास पर बलराम चांडक, नीमच दरवाजा स्थित रूपाली सदन पर विहिप जिला सत्संग प्रमुख प्रकाश सेन, सीमा सेन, रूपाली सेन, लक्ष्मीनाथ मार्ग राठी सदन पर महेश राठी, सोनु राठी, बीकानेरीया सदन पर अंकुर बीकानेरीया, काबरा गली में सुशील काबरा, शीतल काबरा, वार्ड नम्बर 7 कृष्णा सदन पर सोहन माली, पिंकी माली, तेलियो घाटी माली सदन पर सुनील पागा माली, टीना माली, सुधीर सेन, भंवरिया गली सोनी निवास पर राहुल सोनी, नीमच रोड सत्य गीता भवन पर विजय सारिका सोमानी, चौपडा सदन पर प्रदीप चौपडा, महावीर चौपडा आदी परिवारजनो ने घर पर रहते ही सौशल डिस्टेंस व गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रभु श्रीराम की विधिविधान से पूजा अर्चना करके कोरोना बीमारी को जड से समाप्त होने की कामनाए की।
दिया संदेश --Dabang Desh
, आपको यह संदेश देती है की आप सभी शासन प्रशासन की गाइडलाइन एवं कोरोना कर्फ्यु लॉकडाउन का पालन करे, सभी मास्क लगाकर ही घर से आवश्यक काम हो तो बाहर निकले। वाहनो से बजारो में वाहनो से ना घुमें। कोरोना बीमारी का बचाव करना आपके स्वयं के हाथो में है। किसी से हाथ ना मिलाए। हम आपको मास्क व सौशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हाथ जोडकर विनती कर रहे है।
0 Comments