नीमच ट्रामा सेन्टर में Help desk प्रारम्भ की जाएगी-श्री अग्रवाल
नीमच ।अप्रैल 2021,जिला कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल ने कोविड के संबंध में पत्रकारगणों से जानकारी देते हुए कहा, कि जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेन्टर में जल्दी ही आमजनों की सुविधा के लिए Help desk प्रारम्भ की जाएगी। Help desk पर आवश्यकतानुसार शासकीय सदस्यों के साथ ही अशासकीय सदस्यों का भी सहयोग लिया जाएगा। जिससे, कि मरीजों के परिजनों की अच्छी तरह काउन्सलिंग की जा सके।
रायपुर : छत्तीसगढ़ Board of Secondary Education द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षाएं निरस्त : 3 मई 2021 से आयोजित होने वाली कक्षा 12वीं की परीक्षाएं स्थगित
कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल ने कहा, कि जिले में Corona संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए किल Corona अभियान शुरू किया जाएगा। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम चिन्हित क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेगी।लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करेगी, और लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए भी प्रेरित करेगी। यह अभियान एक-दो दिन में प्रारम्भ कर दिया जाएगा। इसकी कार्य योजना बना ली गई है।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अवगत कराया,कि ग्रामीण क्षेत्रो के मरीज आरएमपी चिकित्सकों से सर्दी, खांसी, बुखार का उपचार करवाते है और उनकी तबियत बिगडने पर वे जिला चिकित्सालय आते है। इसलिए आरएमपी चिकित्सकों की बैठक कर, उन्हे समझाईश दी जावेगी,कि वे सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की जानकारी रोज स्वास्थ्य विभाग को दे और यदि कोई मरीज एक-दो दिन में ठीक नही होता है,तो उसे अविलम्ब जिला चिकित्सालय में बेहतर ईलाज के लिए रेफर करे। आरएमपी चिकित्सकों को थर्मल स्क्रींनिग व ऑक्सीमीटर भी रखना होगा। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पत्रकारो से रूबरू होते हुए,जिले में Corona सेम्पलिंग के कार्य,सेम्पलों की जॉच,ऑक्सीजन की उपलब्धता, ऑक्सीजनयुक्त बेड की उपलब्धता, नगरीय निकायों में सेनेटाईजशेन की व्यवस्था, कोविड केयर सेन्टरों में बेड की उपलब्धता, रेमेडेसीवर की उपलब्धता एवं आपूर्ति आदि के संबंध में भी विस्तार से जाकनारी दी। इस मौके पर परवीक्षाधीन(आयएएस)श्री हिंमाशु जैन भी उपस्थित थे।
0 Comments