खुला_ख़त महागढ़ मंडलम अध्यक्ष उपाध्याय एवं कुकड़ेश्वर सेक्टर अध्यक्ष पटेल Open_khat mahagarh mandalam president upadhyay and kukdeshwar sector president patel

 खुला_ख़त महागढ़ मंडलम अध्यक्ष उपाध्याय एवं कुकड़ेश्वर सेक्टर अध्यक्ष पटेल


कुकड़ेश्वर दबंग देश  राजू पटेल की खास खबर


नीमच जिला हमेशा देश को बड़े बड़े नेतृत्वकर्ता देते आया है चाहे वो कांग्रेस हो या भाजपा या अन्य सामाजिक नेतृव। इस माटी में वो तासीर है कि जिसने इस पर पसीना बहाया है वो एक दिन कर्णधार बना है। हम चाहे सीतारामजाजूजी की बात करे या गाडगिलसाहब की, चाहे बात करे सुंदरलालजीपटवा की या फिर  बैरागीदादा की, चाहे हम बात करें वीरेंद्रजीसकलेचा की या फिर स्वर्गीय भंवर लाल नाहटा_साहब की। ये सब वो नेता रहे है ओर भी कई ऐसे नेता हुए है जिन्होंने अपने विचारों से अपने संघर्षो से भोपाल और दिल्ली की राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ओर देश के बड़े नेताओं में शुमार हुए।


परंतु विगत वर्षों में देख रहा हु की अब इन सब नेताओ के जाने के बाद नीमच जिले से बड़ा नेतृत्व कुछ अपवाद छोड़कर सामने नही आया है, और इसका परिणाम ये रहा है कि नीमच जिले के विकास की गाड़ी का पहिया थम गया है। ओर अब भोपाल और दिल्ली में  नीमच जिले की आवाज़ शांत सी हो गई है। भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रदेश में सत्ता में होने से ओर मजबूत संगठन कैडर के दम पर,उनकी स्थिति फिर भी जिले में मजबूत कही जा सकती है, परंतु वर्तमान दौर में देश की सबसे पुरानी पार्टी भारतीयराष्ट्रीयकांग्रेस की स्थिति जिले में बड़ी दयनीय सी होगई है और अब कांग्रेस सिर्फ़ ऑक्सीजन पर चल रही है।


कांग्रेस की इस स्थिति का बड़ा कारण नेताओ की आपसी गुटबाज़ी,नेताओ का व्यक्तिगत अहम ओर कार्यकर्ताओ की उपेक्षा रहा है। कार्यकर्ता भी नेताओ की इस गुटबाजी में इस प्रकार बंट चुका है कि वो भी अब पार्टी हित की बजाय सबसे पहले अपने नेता हित की बात करता है। जिसका परिणाम पार्टी का वर्चस्व ख़ासकर युवाओं, महिलाओं ओर आमजन में लुप्त होने की कगार पर है और अब तो स्थिति ये हो गई है कि जिसे पार्टी अपना कोर वोट बैंक मानती थी वो भी अब पूरी तरह से बिखर चुका है। कांग्रेस की इस कमजोरी के कारण पूरे प्रदेश के साथ साथ नीमच ज़िले में आज विपक्ष कमजोर है और इसी कमजोरी के कारण सत्ता बेलगाम होगई ओर जिससे आज नीमच ज़िले की विकास की गति धीमी होगई है। आज प्रदेश के साथ नीमच जिले में भी एक शसक्त विपक्ष ओर ऊर्जावान नेता की जरूरत है जो ज़िले में पार्टी को संगठित कर  सत्ता की कुनीतियों के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा कर सके।

नीमच ज़िले में कांग्रेस को पुनर्जीवित करना है तो सक्रिय ऊर्जावान एवं संगठन के लिए पूर्ण समय देने को आतुर ओर युवा जोश से परिपूर्ण सहज सरल एवं विनम्र स्वभाव जो सबको साथ रखने का माद्दा रखते है ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी देना चाहिए।

मेरे अनुसार उपरोक्त योग्यता रखने वाले ऐसे दो चेहरे है नीमच जिले में श्री_ ओम दीवान एवं श्रीतरुण बाहेती है जो संगठन को जीवित रखने का हुनर रखते है। साथ ही युवाकार्यकर्ता भी जानता है कि ये ही दो चेहरे है जो ज़िले में युवाओं को संगठन से जोड़ने में माहिर है। अतः मैं कांग्रेस हाईकमान से दोनों में से किसी एक को  जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी देने की मांग करता हूं जिससे नए लोग कांग्रेस से जुड़े ओर कांग्रेस को मजबूत बनाने का कार्य हो।

अतः हाई कमान शीघ्र से शीघ्र इस पर विचार करें और इन दोनों नेताओं की काबिलियत ओर ऊर्जा का सदुपयोग सही दिशा में करे और नीमच ज़िले में पुनः कांग्रेस को मजबूत होने का अवसर देवें।


उक्त मांग राजू पटेल एवं महेंद्र उपाध्याय ने संयुक्त रूप से मांग की है

Post a Comment

0 Comments