मनासा नगर में वार्ड 15 को कोई देखने वाला ही नहीं चारों ओर गंदगी का साम्राज्य There is no one to see ward 15 in Manasa Nagar, the empire of filth all around

  मनासा नगर में वार्ड 15 को कोई देखने वाला ही नहीं चारों ओर गंदगी का साम्राज्य 

              गजेन्द्र माहेश्वरी

 नीमच :- मनासा आजकल नगर परिषद मनासा में स्वच्छता अभियान की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है जिसने स्वच्छता निरीक्षक का डिप्लोमा किया वह कार्यालय में बिठा दिया गया और ऐसे व्यक्ति को स्वच्छता का जिम्मा दिया जिसको सफाई वयवस्था का कखग ही पता नही है। स्वच्छता का नारा गाड़ियों पर सुनने का ही है हक़ीमत में देखने का नही है और स्वच्छता की असलियत देखना हो तो मनासा में एक ऐसा वार्ड हैं वार्ड नंबर 15 जिस पर ईश्वर नगर आता है उसके अंदर कई महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई है यहां की महिलाएं खुद अपने हाथों से नालियां साफ कर रही है अक्सर यह देखा जाए कि महीने में एक बार सफाई के लिए नगर परिषद का कर्मचारी मुंह दिखाई की रस्म करने आता है। और घूम घाम के हल्का फुल्का हाथ घुमा के चला जाता है। जहां मर्जी वहां वह काम करता है नहीं मर्जी फोटो खींचा और निकल जाता है। 

नगर परिषद में स्वच्छता अभियान के जिस कर्मचारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर रहा है उसको ईश्वर नगर के रहवासी फोन लगाकर सफाई के लिए कहते तो फोन सुनकर बस...... कोई सुनवाई नहीं होती है यहा की नालियो की महीनों से सफाई नही हुई है। जब यहां परसीसी रोड बनाया गया था तब नालियों का ढलान नहीं दिया  उसके चलते कॉलोनी के निवासियों को नालियां भरी होने के चलते बदबू सामना कर रहे हैं और आम लोगों का घर के बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। कई बार लोगों ने राजनीति लोगों को भी सूचित किया और लोगों ने भी कर्मचारियों को भी बोल पर सफाई नही की गई ।

 स्वच्छता अभियान को नगर परिषद पानी फेरने पर तैयारी कर रही है जबकि शासन-प्रशासन लाखों और करोड़ों रुपये स्वच्छता अभियान में खर्च कर रहा है ऐसे में क्या ईश्वर नगर वंचित रह सकता है। जागरूक इंसानों ने सीएमओ को फोन लगाए सीएमओं ने अधिकारी को ओर स्वच्छता अधिकारी ने मेट को फोन लगाया मैंट ने सफाई कर्मचारी को फोन लगाया परंतु अभी तक कोई कर्मचारी नहीं आया यहां के रहवासी गंदगी के अंदर ही रहेगे यहा के निवासियों का कहना है कि एक बार शाम के टाइम आकर देख ले कि यहां पर कितने मच्छर गंदगी के कारण घरों में घुसते हैं अगर यहां की साफ सफाई समय पर हो तो अच्छा है बहुत से घरों में नल कनेक्शन तक नहीं है इसके कारण जल का भारी प्रकोप झेल रहे हैं

 यहां के निवासी केवल एक कुंडी  है उसी से पानी का इस्तेमाल करते हैं जो कि कॉलोनाइजर ने अपनी व्यवस्था से दे रखी इसके अलावा मनासा नगर परिषद से इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। आम जन का कहना है कि अगर आगे वाले आने वाले टाईम में ईश्वर नगर की नालिया साफ़ नहीं हुए तो हम यहां के रहवासी हो सकता है किसी भी पार्टी को वोट देने के लिए नही जाएंगे अब देखना है कि नगर परिषद मनासा इसके लिए क्या करती है।

Post a Comment

0 Comments