वानर राज को अज्ञात वाहन चालक ने मारी टक्कर मौके पर हुई मौत नगरवासियों ने मिल दाह संस्कार कर किया अन्तिम संस्कार Unidentified driver killed Vanar Raj, died on the spot; city dwellers cremated and performed last rites

 वानर राज को अज्ञात वाहन चालक ने मारी टक्कर मौके पर हुई मौत नगरवासियों ने मिल दाह संस्कार कर किया अन्तिम संस्कार                           
सिंगोली :- शुक्रवार सुबह तिलस्वा सड़क मार्ग पर एक अज्ञात वाहन चालक ध्दारा तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए छतरीबाग के पास सड़क क्रास कर रहे एक वानर राज को टक्कर मार दी चोट  गम्भीर होने के कारण वानरराज की मौके पर ही मौत हो गई यू तो छतरीबाग में अफीम तोल होने से सड़क पर कई राहगीर आ जा रहे थे वह आसपास पत्थर के लगे स्टाक में भी कारीगर अपना काम कर  रहे थे शायद बीच सड़क पर पडे मृत वानर राज पर किसी कि नजर ना पडी हो लेकिन  सड़क से गुजर रहे ललित शर्मा निवासी नीमच की नजर वानर राज पर पडते ही उनके ध्दारा योगी युवा वाहिनी के संभाग अध्यक्ष एवं उज्ज्वल भारत अभियान सामाजिक संस्था के महासचिव महेन्द्र सिंह राठौड़ को दी गई

सिंगोली :- शुक्रवार सुबह तिलस्वा सड़क मार्ग पर एक अज्ञात वाहन चालक ध्दारा तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए छतरीबाग के पास सड़क क्रास कर रहे एक वानर राज को टक्कर मार दी चोट  गम्भीर होने के कारण वानरराज की मौके पर ही मौत हो गई यू तो छतरीबाग में अफीम तोल होने से सड़क पर कई राहगीर आ जा रहे थे वह आसपास पत्थर के लगे स्टाक में भी कारीगर अपना काम कर  रहे थे शायद बीच सड़क पर पडे मृत वानर राज पर किसी कि नजर ना पडी हो लेकिन  सड़क से गुजर रहे ललित शर्मा निवासी नीमच की नजर वानर राज पर पडते ही उनके ध्दारा योगी युवा वाहिनी के संभाग अध्यक्ष एवं उज्ज्वल भारत अभियान सामाजिक संस्था के महासचिव महेन्द्र सिंह राठौड़ को दी गई 

सूचना पाकर राठौड़ तुरंत घटना स्थल पहुंचे एवं वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया एवं वाट्सअप ग्रुप में जीव दया भाव रखने वाले सहयोगीयो को मदद के लिए घटना स्थल पर पहुचने का आग्रह किया सूचना पाकर वन विभाग के वन रक्षक भूपेंद्र बैरागी व अमित जैन मौके पर पहुंचे व पंचनामा बनाया गया वह वाट्सअप पर सूचना पाकर मौके पर उपस्थित हुए धर्म प्रेमीयो ध्दारा जन सहयोग से वानर राज का विधि विधान से दाह संस्कार कर मृत आत्मा की शांति कि प्रार्थना की सभी गई इस पुण्य के भागीदार बन विशेष सहयोगी रहे कन्हैया लाल जंगम, शिवलाल खटीक, गोपाल सिंह कच्छावा, युवराज बन्ना, यशराज बन्ना, मोड़ी लाल प्रजापत, कैलाश धाकड़, लीलाधर सुतार, बन्टू खटीक, राकेश मेहता रहे जीव दया प्रेमियौ ध्दारा रंगतेरस पर किये गये इस पुनित कार्य कि प्रशंसा एवं सराहना की जा रही है

Post a Comment

0 Comments