आप ने बामनबर्डी एवं चैनपुरा की ज्वलंत समस्या को लेकर दिया ज्ञापनAAP gave memorandum about the burning problem of Bamanbardi and Chainpura Dabang Desh

 आप ने बामनबर्डी एवं चैनपुरा की ज्वलंत समस्या को लेकर दिया ज्ञापन


आबादी क्षेत्र को उद्योग विभाग को आवंटित नहीं किया जावे


नीमच।  आम आदमी पार्टी नीमच ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ग्राम पंचायत बामनबर्डी के अंतर्गत आने वाले चैनपुरा एवं बामनबर्डी के आबादी क्षेत्र को उद्योग विभाग को आवंटित नहीं करने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम से कलेक्टर प्रतिनिधि को ज्ञापन देकर मांग की। ज्ञापन के पूर्व आम आदमी पार्टी के साथियो ने कलेक्टर कार्यालय पर सांकेतिक धरना देकर  उद्योग विभाग की तानाशाही नहीं चलेंगी ,नहीं चलेंगी  .......   राजनेताओ की तानाशही नहीं चलेंगी नहीं  चलेंगी ....... ,उद्योग  विभाग होश में आओ होश में आओ .......   जैसे गगनभेदी  नारे लगाकर जमकर नारेबाजी की। आप के  

आम आदमी पार्टी नीमच ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ग्राम पंचायत बामनबर्डी के अंतर्गत आने वाले चैनपुरा एवं बामनबर्डी के आबादी क्षेत्र को उद्योग विभाग को आवंटित नहीं करने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम से कलेक्टर प्रतिनिधि को ज्ञापन देकर मांग की।

क्षेत्रीय संगठन सचिव नवीन कुमार अग्रवाल ने जानकारी में बताया  की ग्राम पंचायत बामनबर्डी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बामनबर्डी एवं चैनपुरा में उद्योग विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने हेतु जमीन आवंटन हेतु राजस्व विभाग से जमीन आवंटन की मांग की गई है

 और इस सम्बन्ध में पटवारी हल्का द्वारा बताया गया है की उपरोक्त प्रक्रिया 2012 से प्रचलित है जिसके अंतर्गत उक्त दोनों ग्राम का आबादी क्षेत्र भी आवंटन हेतु प्रस्तावित है।  उक्त प्रक्रिया का संज्ञान ग्रामवासियो को पटवारी हल्का द्वारा ज्ञात हुआ है जब इस सम्बन्ध में ग्रामवासियो को पंचायत द्वारा जानकारी मांगने  पर ज्ञात हुआ है ,जबकि इससे पूर्व 2012 से अभी तक इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत या अन्य किसी और प्रचार के माध्यम से ग्रामवासियो को आबादी क्षेत्र के आवंटन का ज्ञान नहीं हुआ है और न ही किसी प्रकार से कोई मुनादी या विज्ञप्ति से इस सम्बन्ध में प्रशासन ने ग्रामवासियो को अवगत करवाया है।

   अग्रवाल ने कहा की  हम औद्योगिक क्षेत्र के खिलाफ  नहीं है।  हम  मात्र  आबादी क्षेत्र से इस आवंटन से मुक्ति चाहते है ,और किसी भी प्रकार से हम आबादी क्षेत्र के आवंटन के खिलाफ है और हमने  इस ज्ञापन के माध्यम से  अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है।  और मांग की है की जमीन आवंटन से पूर्व ग्रामवासियो की आपत्ति दर्ज कर आबादी क्षेत्र की  जमीन आवंटन से मुक्त रखकर उद्योग विभाग को जमीन का आवंटन किया जावे।

  ज्ञापन का वाचन आप के क्षेत्रीय संगठन सचिव नवीन कुमार अग्रवाल ने किया ,ज्ञापन के समय आप के अनिल पिपलादिया (फौजी ) ,बालचंद वर्मा ,गुड्डीबाई यादव ,सुनील जैन ,दिनेश श्रीवास्तव ,विनोद कुमार पंवार ,चंद्रेश सेन ,लविश कनोजिया ,पुष्पेन्द्रसिंह राठौर ,एवं अन्य आप साथी उपस्थित थे। ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री ,मुख्य सचिव ,मानती उद्योग विभाग एवं अन्य उच्च अधिकारियो को प्रेषित की गई है।

Post a Comment

0 Comments