नगरीय निकायों के अधि.कर्मचारियों को भी कोविड संक्रमण से मृत्यु में क्षतिपूर्ति राशि दी जाय'" गजेन्द्र माहेश्वरी Officers of urban bodies should also be given compensation in death due to Kovid infection.

 नगरीय निकायों के अधि.कर्मचारियों को भी कोविड संक्रमण से मृत्यु में क्षतिपूर्ति राशि दी जाय'" गजेन्द्र माहेश्वरी

   

     नगरीय निकाय लिपिक वर्गीय सरंक्षण कल्याण संघ भोपाल के सरंक्षक गजेन्द्र माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री जी, नगरीय प्रशासन मंत्री ,प्रमुख सचिव एंव आयुक्त नगरीय प्रशासन भोपाल को एक पत्र लिखते हुए मांग की है को पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में है और संक्रमण तेजी से बढ़ता हो जा रहा है वही हाल मध्यप्रदेश में भी हो रहा है,हालांकि सरकार की ओर से पूरी सुविधाओं मिल सके ऐसी व्यवस्था भी की जा रही है जो नाकाफी साबित हो रही है।पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ होकर मौत का तांडव मचा हुआ है,घर घर मातम पसरा तो चारो ओर सन्नाटा है,ऐसे मे सबके साथ नगरीय निकायों का अमला फील्ड से लेकर श्मसान तक शवो के अंतिम संस्कार और शव को दफन करने में अपनी महत्ती भूमिका निभा रहा है 

नगरीय निकायों के अधि.कर्मचारियों को भी कोविड संक्रमण से मृत्यु में क्षतिपूर्ति राशि दी जाय'" गजेन्द्र माहेश्वरी Officers of urban bodies should also be given compensation in death due to Kovid infection.

 कोरोना काल में वार्षिक परीक्षा बनी चुनौती 

वही गली मोहल्लों में धूम घूम कर लाकडाउन कोरोना कर्फ्यू में लोगो को सचेत सतर्क ओर जागरूकता लाते हुए लोगो को मास्क वितरित कर रहा है साथ ही कोविड केयर सेंटर के अलावा शहर नगर और गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव भी इस कोरोना संक्रमण की बढ़ती सँख्याओ के बावजूद भी निडर होकर अपनी जान हथेली पर रख कर शासन-प्रशासन का सहयोग कर रहा है जिसके चलते नगरीय निकायों ने अपने अधिकारी खोए तो कही कर्मचारियों की मृत्यु हुई है और कई जगह परिवार के सदस्यों को भी खोया है।

आपसे अनुरोध है कि जब लोग अपनी ओर अपने परिवार की जान बचाने के लिए घरों में रह रहे और हमारे जांबाज अधिकारीयो ओर कर्मचारियों द्वारा अन्य कर्मचारियों के साथ महत्ती भूमिका निभाई जा रही है आप नगरीय निकायों के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने की घोषणा ओर उनके परिवार के सदस्यों की भी मृत्यु होने पर क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने की घोषणा कर आदेश जारी कर ओर अभीतक जो भी अधिकारी कर्मचारी या उसके परिवार के सदस्य की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हुई है उन्हें तत्काल क्षतिपूर्ति की राशि प्रदान कर उसे सहयोग प्रदान करे।

Post a Comment

0 Comments