अंतरराष्ट्रीय अचिवमेंट इंडिया अवार्ड से सम्मानित हुए पर्यावरण प्रेमी किशोर बागड़ी
राष्ट्र निर्माण में योगदान महती आवश्यकता -- डॉ आषिश ,
नीमच/ राष्ट्र निर्माण के प्रति विभिन्न स्तरों पर सामाजिक संस्थाओं, कार्यकर्ताओं द्वारा नि स्वार्थ भाव से समयदान एवं श्रमदान कर राष्ट्र के प्रति आमजनों एवं देशवासियों को जागरूक किया जा रहा है,ऐसे कर्म वीर योद्धाओं को कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया जाता है इसी कड़ी में, स़ंकल्प पर्यावरण मित्र संस्था एवं स्वच्छता विकास अभियान संस्था नीमच के सचिव, स्वघ्छता ब्रांड एंबेसडर किशोर बागड़ी को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए आय ए आय ए दिल्ली के फाउंडर डायरेक्टर एंबेसडर डा. आषिश द्वारा अंतरराष्ट्रीय अचिवमेंट इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है जो नीमच जिले के लिए गर्व की बात है
इस अवसर पर डॉ आषीश ने राष्ट्र निर्माण के प्रति महती आवश्यकता की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए आमजनों से अनुरोध किया है कि वे देश के नवनिर्माण में सहयोग करें, स्वघ्छता, पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ ही अनेक क्षेत्रों में योगदान कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करे, , श्री बागड़ी को पुर्व में भी बिहार, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा भुवनेश्वर, राजस्थान आदि राज्यों की संस्थाओं से अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं,
श्री बागड़ी को 23 मार्च 21 शाहिद दिवस के मौके पर के जी एन ह्युमेनिटी सोशल सर्विस गुजरात ( सोशल दर्शन न्यूज़ ) द्वारा आयोजित लिखित वाद विवाद/ निंबध प्रतियोगिता आनलाइन आयोजित की गई जिसमें श्री किशोर बागड़ी को संस्था चेयरमैन एच आर एच प्रोफेसर डॉ शेख जाकिर मोहम्मद एवं डायरेक्टर एच ई डॉ सुधीर सिंह के द्वारा शहिद दिवस माटियर्स डे- एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया, इस अवसर पर श्री किशोर बागड़ी को शहर की सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा बधाई दी गई,
🙏 किशोर बागड़ी सचिव संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच
0 Comments