लाकडाउन के चलते व्यापारियों में रोष- शासन के आदेश से मार्केट बन्द Fear among traders due to lockdown - Market closed due to order of governance

  लाकडाउन के चलते व्यापारियों में रोष- शासन के आदेश से मार्केट बन्द 

                गजेन्द्र माहेश्वरी

नीमच :- कुकडेश्वर मध्यप्रदेश शासन आदेश एंव जिला प्रशासन एंव नगर परिषद के आव्हान पर शुक्रवार शाम 6 बजे से कुकडेश्वर नगर में लाकडाउन हो गया।लाकडाउन पूर्णतया सफल रहा। कोरोना के चलते मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के आदेश से करीब 60 घण्टे लाकडाउन की घोषणा की गई शुक्रवार दोपहर से नगर परिषद कुकड़ेश्वर द्वारा अलाउंस के माध्यम से घोषणा की जा रही थी कि अपना अपना व्यवसाय 6 बजे से बन्द करे अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी के पश्चात व्यापारियों ने 6 बजे से अपना व्यवसाय समेटना चालू किया 

नीमच :- कुकडेश्वर मध्यप्रदेश शासन आदेश एंव जिला प्रशासन एंव नगर परिषद के आव्हान पर शुक्रवार शाम 6 बजे से कुकडेश्वर नगर में लाकडाउन हो गया।लाकडाउन पूर्णतया सफल रहा। कोरोना के चलते मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के आदेश से करीब 60 घण्टे लाकडाउन की घोषणा की गई शुक्रवार दोपहर से नगर परिषद कुकड़ेश्वर द्वारा अलाउंस के माध्यम से घोषणा की जा रही थी कि अपना अपना व्यवसाय 6 बजे से बन्द करे अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी के पश्चात व्यापारियों ने 6 बजे से अपना व्यवसाय समेटना चालू किया


पुलिस प्रशासन द्वारा 6:00 बजे मार्केट में निकल कर दुकानदारों से दुकान बंद करवाई शनिवार को नगर में संपूर्ण लॉकडाउन रहा किराना कपड़ा रेडीमेड होटल जनरल बर्तन मनिहारी इलेक्ट्रिक हेयर कटिंग सैलून सहित अन्य छोटे-बड़े सभी व्यवसाय पूरी तरह बंद रहे सिर्फ आवश्यक सेवाएं चालू रही इस बंद से व्यापारियों का विरोध है। नगर के कई व्यापारी लाकडाउन से खुश नहीं है। बार-बार शासन द्वारा लाकडाउन के नाम पर व्यापारियों को परेशान कर उनका व्यवसाय बंद करवा रहे हैं यह न्यायोचित नहीं है गत वर्ष भी व्यवसाय पूरी तरह से पिट चुका था। इस बार शादी ब्याह का सीजन प्रारंभ हुआ है। 

और लॉकडाउन लगाकर व्यवसाय चौपट किया जा रहा है। यह व्यापारियों को बेरोजगार करने की रणनीति है।  इससे अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है, जबकि राजनीतिक रेलिया जुलूस उद्योग धंधे फैक्ट्री चालू है तथा वहां कोरोना नहीं फ़टकता व्यापारियो की दुकान खोल देने से क्या कोरोना फेल रहा है यह प्रश्न व्यापारी वर्ग शासन से कर रहा है । अगर ऐसा ही चलता रहा और शासन द्वारा ऊपर से आदेश थोप कर व्यवसाय बंद करवाए तो इसका विरोध करेंगे अपनी न्यायोचित मांग शासन के सम्मुख रखेगे। इस और शीघ्र ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सत्तारूढ़ नेता ध्यान दे व व्यापारीयो को प्रताड़ित करना बंद करवाये।

Post a Comment

0 Comments