खबर का हुआ असर हरवार में 24 घण्टे में कलेक्टर ने ट्यूबवेल खनन करवाकर समस्या हल की
ग्रामीणों ने समस्त पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों का जिन्होंने हरवार की पेयजल संकट समस्या निदान में सहयोग किया उनके प्रति कृतघ्नता प्रकट करते हुए आभार माना।
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- ग्राम पंचायत हरवार में कई वर्षों से गर्मी के मौसम में भीषण पेयजल संकट से ग्रामवासी बेहद परेशान थे। ग्रामीणों लोग पेयजल के लिए दर-दर की ठोकरें खाकर तीन-चार किलोमीटर दूर से पानी ला रहे थे। इसको लेकर कई बार ग्रामीणों ने मांग की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
इस गर्मी के मौसम में वही समस्या दोहराने लगी भीषण गर्मी से जल संकट और पानी के अभाव में खुले में शौच गांव की व्यवस्थाए बहुत विकराल रूप ले चुकी थी। पानी के लिए ग्रामीणों ने पत्रकारों से समाचार पत्रों के माध्यम से मांग उठाई जिसके समाचार हमारे द्वारा भी समाचार पत्रों में प्रकाशित कर जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया। शुक्रवार को जिलाधीश महोदय मयंक अग्रवाल से ग्रामीणों ने भी अपनी व्यथा सुनाई थी।
अंतरराष्ट्रीय अचिवमेंट इंडिया अवार्ड से सम्मानित हुए पर्यावरण प्रेमी किशोर बागड़ी
जिस पर कलेक्टर महोदय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीएचई के अधिकारियों को तलब किया और ग्राम हरवार की पेयजल संकट की समस्या के निदान के लिए निर्देशित किया। तत्काल पीएचई वीभाग ने शाम होते-होते ट्यूबवेल मशीन हरवार भेजी। शुक्रवार शनिवार की रात को जलेश्वर महादेव के रास्ते तालाब किनारे ग्रामीणों द्वारा निर्धारित जगह पर ट्यूबवेल खनन करवाया गया। ग्रामीणों की मांग पर जिलाधीश महोदय ने 800 फीट के निर्देश दिए ग्रामीणों के लिए जिलाधीश महोदय द्वारा स्वीकृत की गई ट्यूबवेल खनन वरदान साबित हो गई।
सुबह-सुबह जबरदस्त पानी खनन से निकलना चालू हो गया, ग्रामीणों ने जय भोले नाथ की जय की जय जय कार नारे लगाए गए गंगा मैया की जय के नारे लगाए ग्रामीणों ने आनंदित होकर प्रसाद वितरण किया ग्रामवासी खुशी के मारे झूम उठे अधिकारियों के निर्देश पर 820 फीट गहरी ट्यूबवेल खनन किया गया। ग्रामीणों ने जिलाधीश महोदय मयंक अग्रवाल विभाग के अधिकारियों एवं सभी पत्रकार बंधुओं का जिन्होंने अपने समाचार पत्रों में ग्राम हरवार की पेयजल संकट की समस्या की मांग पुरजोर तरीके से उठाई थी उनको एवं जिन जनप्रतिनिधियों ने सहयोग किया उनका आभार माना।
0 Comments