प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी, प्रान्तीय महासचिव प्रदीप चोपडा ने की अपील सभी लगवाए कोविड का टीका,
मेरा मास्क मेरी सुरक्षा नारे को करे बुलंद, ले एक सेल्फी
नीमच जिले के जावद में भाजपा नेता व योगी युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी एवं समाजसेवी व भारत विकास परिषद के प्रान्तीय महासचिव प्रदीप चोपडा की उपस्थिति में माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ राजेश चांडक सिनियर ने रविवार को अठाना रोड स्थित शासकीय हास्पीटल जाकर कोविड वेक्सीन का टीका लगवाया। साथ ही गत दिनो वार्ड नम्बर 2 निवासी झंवर परिवार के वरिष्ठ कैलाश झंवर ने भी शासकीय हास्पीटल जाकर कोविड वेक्सीन का टीका लगवाया। साथ ही नगर की जनता हास्पीटल जाकर टीका लगवा रहे है।
हास्पीटल परिसर में भारत विकास परिषद द्वारा वेक्सीन टीका एवं मास्क लगाने हेतु जागरूकता के लिए लगाया गया सेल्फी पाइंट पर सेल्फी ले रहे है।
खबर का हुआ असर हरवार में 24 घण्टे में कलेक्टर ने ट्यूबवेल खनन करवाकर समस्या हल की
टीका लगाने के बाद राजेश चांडक, कैलाश झंवर ने कहां है की हमने तो कोविड का टीका लगवा दिया है, अब आपकी बारी है। टीका लगाने के बाद हम पहले की भांति स्वस्थ्य है। सभी नगर व आस पास क्षेत्र के महिला, पुरूषो से आग्रह करते है की आप किसी का भी इंतजार नही करे, नम्बर आने पर टीका जरूर लगवाए।
समाजसेवी प्रदीप चौपडा एवं नारायण सोमानी ने सभी को इस कोरोना काल में संदेश दिया है की कोरोना बीमारी से डरे नही, शासन प्रशासन की गाइडलाइन व नियमो का पालन निरंतर करे। सभी घर से बाहर निकलो तो अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर निकले। दो गज की दुरी बनाए रखे। अनजान व्यक्ति से बात दुर से करे। किसी से भी हाथ ना मिलाए। बार बार साबुन या सेनेटाइजर से हांथ धोए। अपनी सुरक्षा अपने हाथो में है। मेरा मास्क मेरी सुरक्षा के नारे को बुलंद करते हुए पालन करे।
0 Comments