सभी ले रहे हैं बारी-बारी से सेल्फी इस मौके पर पर कई लोगो ने वैक्सीन लगाई Everyone is taking a selfie in turn, many people have vaccinated on this occasion.

 भारत विकास परिषद द्वारा कोरोना वैक्सीन वारियर्स का सम्मान किया" 

टिका एवं मास्क लगाने के लिए जागरूकता लाने हेतु लगाया सेल्फी प्वाइंट,

सभी ले रहे हैं बारी-बारी से सेल्फी इस मौके पर पर कई लोगो ने वैक्सीन लगाई

             गजेन्द्र माहेश्वरी 

 नीमच :- जावद सामाजिक एवं सेवार्थ कार्य में सदैव अग्रणी रहने वाला संगठन भारत विकास परिषद शाखा जावद द्वारा कोरोना वारियर्स, मेडिकल स्टाफ का तिलक लगाकर माला व दुपट्टा पहना कर बहूमान (सम्मान) किया ।

नीमच :- जावद सामाजिक एवं सेवार्थ कार्य में सदैव अग्रणी रहने वाला संगठन भारत विकास परिषद शाखा जावद द्वारा कोरोना वारियर्स, मेडिकल स्टाफ का तिलक लगाकर माला व दुपट्टा पहना कर बहूमान (सम्मान) किया ।

भारत विकास परिषद ने वैक्सीन लगाने की जागरूकता एवं मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूकता प्रदान करने हेतु शासकीय हॉस्पिटल जावद में सेल्फी प्वाइंट लगाया गया सेल्फी प्वाइंट लगाया गया।

सेल्फी पॉइंट का औपचारिक उद्घाटन अतिथि के रुप में पधारे साधुमार्गी जैन समाज के अध्यक्ष श्री अजीत चेलावत एवं शासकीय हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.नितिन जैन द्वारा स्वस्तिक बनाकर किया गया जिसके साथ नगर के सभी महानुभावों द्वारा वेक्सीन लगाकर फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया के माध्यम से वेक्सीन लगाने हेतु प्रेरित करने में सहयोग प्रदान किया जायेगा।

 मेरा मास्क मेरी सुरक्षा नारे को करे बुलंद, ले एक सेल्फी

इस अवसर पर कोरोना वारियर्स डॉ नितिन जैन, सुशीला गोड़, रीमा जी, विंनोद जी, लक्की गोस्वामी, मनीष ओझा, प्रियंका अहीर, पूजा खेर, सुनील वुआर, लाड़ बाई, सतीश जी, रितु दायमा एवं 108 एंबुलेंस कोरोना वारियर्स का कोराना काल की विषम परिस्थितियों में सेवाएं देने पर बहुमान(सम्मान) किया गया पूर्व में भी भारत विकास परिषद द्वारा कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों में सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण किए गए और वर्तमान में भी मास्क वितरण कर जागरूकता लाने हेतु  प्रयास करती रहेगी।

परिषद के अध्यक्ष अनिल काबरा द्वारा सभी वेक्सीन लगाने वाले महानुभावों से निवेदन किया कि वैक्सीन लगाने के बाद सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाकर जागरूकता हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से नगर वासियों को  वेक्सीन लगाने हेतु प्रेरित करें।

 शाशकीय हॉस्पिटल जावद में वेक्सीन लगाने में सहयोग हेतु भारत विकास परिषद के स्वास्थ्य प्रमुख डॉक्टर मनीष ओझा से संपर्क कर सहयोग ले सकते हैं।

 भारत विकास परिषद प्रांतीय महासचिव प्रदीप चोपड़ा ने सभी नगर वासियों से निवेदन किया है कि वेक्सीन जरूर लगाये व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क जरूर लगाए साथ ही समय-समय पर सेनीटाइजर का उपयोग करें।

 इस मौके पर नगर के अमृतलाल चौधरी,रामेश्वर वोहरा (पहलवान) योगी युवा वाहिनी प्रदेश नारायण सोमानी,सुधीर पाटनी,अभिषेक चेलावत, पत्रकार रुपेश जोशी,  ओमप्रकाश कसेरा,गुणवंत चौधरी, जगदीश लूहार, शंकर कुमावत आदि उपस्थित थे।

 परिषद के प्रांतीय महासचिव प्रदीप चोपड़ा शाखा अध्यक्ष अनिल काबरा सचिव राजेश चाण्डक कोषाध्यक्ष महेश सोनी पूर्व अध्यक्ष दिलीप राठी, कैलाश सोनी, महिला प्रमुख श्रीमती आशा शारडा, उपाध्यक्ष राजेश गोयल, संस्कार प्रमुख अरुण सोलंकी, संपर्क प्रमुख निर्मल गोयल मीडिया प्रभारी दीपेश जोशी स्वास्थ्य प्रमुख मनीष ओझा, राजेंद्र बोथरा, मधुसूदन मुछाल, सुधीर चोपड़ा, दिनेश डाढ़,नंदकिशोर झवर, ललिता चाण्डक, छोटू सारड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे । 

आभार सचिव राजेश चांडक ने माना।

Post a Comment

0 Comments