Top News

अभिनव कला समाज में हास्य नाटक कंजूस का मंचन Comedy drama Kanjus staged in Abhinav Kala Samaj

 अभिनव कला समाज में हास्य नाटक कंजूस का मंचन

इंदौर। नटराज थिएटर एंड फिल्म प्रोडक्शन द्वारा रविवार 3 जुलाई 2022 को शाम 7:30 बजे स्थानीय अभिनव कला समाज, गांधी हॉल परिसर में हास्य नाटक “कंजूस” का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि सत्यनारण व्यास की उपस्थिति में नाटक का शुभारम्भ किया गया।

नटराज थिएटर एंड फिल्म प्रोडक्शन द्वारा रविवार 3 जुलाई 2022 को शाम 7:30 बजे स्थानीय अभिनव कला समाज, गांधी हॉल परिसर में हास्य नाटक *“कंजूस”* का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि सत्यनारण व्यास की उपस्थिति में नाटक का शुभारम्भ किया गया।


अभिनव कला समाज परिसर में आयोजित इस हास्य नाटक का निर्देशन नटराज थिएटर एंड फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर अर्जुन नायक ने एवं सह-निर्देशन मुकुंद झा ने किया । मूल रूप से इस नाटक के लेखक मौलियर हैं और इसका हिंदी भाषा में रूपांतरण हज़रत आवारा ने किया है। नाटक कंजूस में नटराज थिएटर एंड फिल्म प्रोडक्शन के पंद्रह कलाकारों ने अभिनय किया। इस नाटक के मुख्य किरदार मिर्जा ने लोगों को खूब हंसाया।

हास्य नाटक कंजूस एक 60 वर्षीय लालची शख्स *मिर्ज़ा* पर आधिरत है जिसे रिश्तों से ज्यादा दौलत से प्यार है। इस हास्य नाटक में 60 वर्षीय कंजूस मिर्ज़ा एक जवान लड़की मरियम से अपना निकाह करना चाहता है। 

मिर्जा का बेटा फारुख मरियम से मुहब्बत करता है लेकिन वह अपने कंजूस बाप को इस बारे में बता नहीं पाता। जब मरियम मिर्जा के घर आती है और फारुख को देख कर चौंक जाती है तब यह राज खुलता है। दूसरी तरफ मिर्जा की बेटी अज़रा नारिस नाम के एक शख्स से मुहब्बत करती है जो उसकी खातिर फौज की नौकरी छोड़कर मिर्ज़ा के घर पर ही नौकर बन कर रहने लगा। मिर्जा कंजूस के साथ-साथ बेहद लालची भी है और इसी वजह से वह अपनी बेटी का निकाह दौलतमंद 50 वर्ष के असलम साहब से करवाना चाहता है। आखिर में फारुख को अपने ही घर चोरी करनी पड़ती है ताकि वह अपने कंजूस बाप को सबक सिखा सके और अपना व अपनी बहन का निकाह अपनी पसंद से कर सके।

अंत में नाटक में किरदार निभाने वाले सभी पात्रों ने अपना परिचय दिया। नटराज थिएटर एंड फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर अर्जुन नायक ने सभी श्रोताओं का आभार व्यक्त किया एवं अभिनव कला समाज व स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post