मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी प्रदेश में बड़ते नशे के खिलाफ चिंता जताई The former Chief Minister of Madhya Pradesh also expressed concern against the increasing drug addiction in the state
दबंग देश
इंदौर दो दिन के दौरे पर इंदौर आए राज्यसभा सदस्य श्री दिग्विजय सिंग़ से इंदौर लोकसभा पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष हिमांशु यादव और रानू सैन, सुरज गौहर, रुद्रांश यादव ने रेसीडेंसी कोठी पर मुलाकात कर इंदौर व मध्यप्रदेश के युवाओं में बड़ते नशे के सेवन और जगह जगह खुले तौर पर बिक रहे तमाम तरह के नशे को लेकर चर्चा की साथ ही हिमांशु यादव ने दिग्विजय सिंग को यह भी जानकारी दी कि लोकसभा पिछड़ा वर्ग संगठन द्वारा पिछले 6 महीने से सतत् इंदौर में नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है
और इसी अभियान के तहत कोचिंग क्लास, स्कूल, कॉलेज और घर घर पर वितरित किए जाने वाले जागरूकता के पत्रक भी छपाए गए है जिसका विमोचन भी दिग्विजय सिंग़ द्वारा किया गया जिसके बाद प्रदेश में बड़ते नशे को लेकर युवाओं के भविष्य की चिंता करते हुए दिग्विजय सिंग़ ने प्रदेश की सरकार को कसूरवार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है ना शिक्षा नहीं दे पा रही है लेकिन नशा जरूर दे रही हैं नशे पर अब सरकार का बिल्कुल भी कंट्रोल नहीं है जोकि आने वाले समय में हमारे लिए और इस देश के लिए बहुत ही चिंता का विषय है आज जरूरत है हम सब को नशे के खिलाफ जागरूक होने की में तारीफ करता हूं भाई हिमांशु यादव और उनके सभी साथियों की की वह बड़ी निडरता के साथ नशे के खिलाफ समाज में काम कर रहे हैं में और कांग्रेस इस अभियान में इसके साथ हे
0 Comments