ईद ए मिलादुन्नबी बड़े ही धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया Eid Miladunnabi was celebrated with great pomp and gaiety

ईद ए मिलादुन्नबी बड़े ही धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया Eid Miladunnabi was celebrated with great pomp and gaiety

ईद ए मिलादुन्नबी बड़े ही धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया Eid Miladunnabi was celebrated with great pomp and gaiety

सरकार की आमद मरहाबा से गूंज उठा पूरा शहर-

दानिश जोये दबंग देश

मण्डलेश्वर/ईद ए मिलादुन्नबी का त्यौहार नगर में परम्परागत उत्साह के साथ मनाया गया। शुक्रवार की सुबह स्थानीय जामा मस्जिद से मुस्लिम समाज ने शानदार रैली निकाली जो स्कूल ग्राउंड होती वाचनालय धण्टाघर एम जी रोड होकर बस स्टैंड पहुंची यहाँ शानदार आतिशबाजी की गई पुलिस थाना गेट के सामने से नर्मदा एप्रोच रोड होकर रैली वापस जामा मस्जिद पहुंची। रैली में एक वाहन पर इस्लामिक झंडों के साथ तिरंगा ध्वज भी लगाया गया। दो वाहनों पर जहां धार्मिक गीत बजाए जा रहे थे वही रैली में चल रहे युवा और बच्चों ने जमकर नारे लगाए। रैली के साथ थाना प्रभारी दीपक यादव सहित जिले से पहुंचा पुलिस बल भी तैनात रहा।

जामा मस्जिद पहुंचने पर-

मुस्लिम समाज के सदर कलीम शेख (कालू उस्ताद)नायब सदर हाजी नासिर पेंटर खजांची रेहमान शेख सेकेंट्री आवेश खान जॉइंट सेक्टरी रफीक खान नायाब शरीफ शेख पार्षद साबिर पठान पार्षद इमरान कुरेशी पत्रकार दानिश जोये सहयोगी मंजूर मामू अजीज मंसूरी पत्रकार जौहर अली पत्रकार साहिल कुरेशी आरिफ सेख युसूफ आज तक इमरान खान जुनैद अली रईस खान नावेद अली साजिद कुरैशी अकलीम बच्चू भाई वासिम खान यासीन अली समीर खान सोनू खान सकलेन खान मंजू बाबा मस्तान तस्लीम शेख शहजाद बरकती इरफान शेख(राजा साहब ) समीर अली के साथ मुस्लिम समाज के वरिष्ठ एवं युवाओं ने कुरान खानी की इसके बाद तबरुक (प्रसाद) बाटा गया।

 

ईद ए मिलादुन्नबी के अवसर पर जामा माजिद परिसर से लेकर जमातखाना तक की गयी भव्य सजावट

शाम को दावत ए आम शहर खाना (लंगर) का आयोजन हुआ।

 "मुरीद ए अहमद रजा" ग्रुप द्वारा सजावट का काम किया गया

Post a Comment

0 Comments