गंज बासौदा सिटी थाना की टीआई सुमि देसाई और एसआई शिवेंद्र पाठक तेजतर्रार नजर आए Ti Sumi Desai of Ganj Basoda City Police Station and SI Shivendra Pathak were seen as Tejatrar.

 गंज बासौदा सिटी थाना की टीआई सुमि देसाई और एसआई शिवेंद्र पाठक तेजतर्रार नजर आए

 एक कपड़ा व्यापारी के साथ कई व्यापारी की दुकान  पर छापे मार की कार्रवाई एक साथ दुकान पर कई ग्राहकों को बिना सोशल डिस्टेंस के कर रहे थे लॉकडाउन में दुकानदारी

दबंग देश सवांददाता रवि चौरसिया 

विदिशा  वर्तमान में विश्व भर में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा निरंतर रूप से करोना संक्रमण की चेन रोकने एवं करोना संक्रमण को खत्म करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं । इसी तारतम्य में    विदिशा के द्वारा संपूर्ण विदिशा जिले में जनता कर्फ्यू लगाया गया है उसी तारतम्य में गंजबासौदा में जनता कर्फ्यू का पालन थाना गंजबासौदा शहर पुलिस द्वारा कराया जा रहा है । 



 दिनांक 26 अप्रैल 2021 को दोपहर 1:00 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नाना जी वाली गली स्टेशन रोड पर डावा कटपीस कपड़े की दुकान में दुकानदार जनता कर्फ्यू में दुकान खोलकर दुकान के अंदर क्षमता से ज्यादा ग्राहकों को इकट्ठा कर बाहर से दुकान का शटर गिराकर अंदर कपड़े बेच रहा है कि सूचना पर  स्टाफ के साथ जाकर नानाजी वाली गली में उक्त दुकान का शटर खुलवाया गया जहां पर देखा कि दुकान के अंदर काफी मात्रा में ग्राहक और दुकान के कर्मचारी थे और कपड़े का लेनदेन कर रहे थे पुलिस के पहुंचने पर उनके में आपस में अफरा-तफरी मच गई और ग्राहक इधर-उधर भागने लगे जो स्टाफ की मदद से सभी को पकड़ा गया

Post a Comment

0 Comments