Top News

दवासा गांव में नल जल योजना पर उठे सवाल तहसीलदार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने हालात बताएं Questions raised on tap water scheme in Dawasa village, Congress delegation told the Tehsildar the situation

दवासा गांव में नल जल योजना पर उठे सवाल तहसीलदार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने हालात बताएं

           गजेन्द्र महेश्वरी 

मन्दसौर :- मल्हारगढ हाथों में खाली बर्तन और गांव में पेयजल संकट की तस्वीर ये हालात है प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के मल्हारगढ़ विधानसभा के गांव चंदवासा कि। जहां नल जल योजना पर सवाल उठ रहे हैं ऐसा भी नहीं कि गांव किल्लत से जूझ रहा पानी होने के बाद भी जिम्मेदार कभी मोटर खराबी तो कभी वॉल खराबी का बहाना बनाते हैं और महिलाओं को 1 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है। जिम्मेदार मोटर से अपनी निजी जमीन को सिंचित करते लेकिन ग्रामीण परेशान है। कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल ने ब्लॉक अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व मे तहसीलदार को अवगत कराया। ग्राम वासियों को पेयजल संकट मंगलवार चन्दवास में पर्याप्त पेयजल होते हुए भी ग्रामवासियों को पेयजल संकट भुगतना पड़ रहा है

 मंगलवार को मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा कांग्रेस नेता लियाकत मेंव अरविंद सोनी आदि गांव चंदवासा पहुंचे वह लगभग 1 किलोमीटर दूर कुएं से पानी लेकर आ रही महिलाओं से कुएं पर जाकर चर्चा की ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शर्मा ने तहसीलदार वंदना हरित से चर्चा कर कहा कि  कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आए व स्थिति का जायजा लें। इस पर से तहसील कार्यालय से नायब तहसीलदार मनोज शर्मा मौके पर पहुंचे और आक्रोशित महिलाओं व ग्रामवासियों से चर्चा की। ग्राम वासियों ने बताया कि चंदवासा में नल जल योजना है और वह मैं गांव से आधा किलोमीटर दूर खाल से लगे शासकीय ट्यूबेल से संचालित होती है।

 वहां से पानी बगदीराम वैरागी के निजी कुएं में पाइप लाइन से इकट्ठा कर नल जल योजना चलाते किंतु पिछले एक वर्ष से यहां की नल जल योजना सरपंच की मिलीभगत के चलते बंद पड़ी है वैरागी कुए से लगी अपनी निजी जमीन को सिंचित करता है तहसीलदार शर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा व ग्रामवासी वैरागी के कुए पर गए वहां सारी व्यवस्था को देखी ट्यूबवेल से पानी लगातार कुएं में गिरा था और कुआं पूरा भरा हुआ था । तहसीलदार शर्मा ने नल चालू करने की कहा का तो सरपंच प्रतिनिधि लाला ने बहाने बनाये है कि मोटर चालू नहीं है जली हुई है वह बाल खोलने का पाना भी नहीं है। ग्राम वासियों ने बताया कि वैरागी खेत में पियत कर रहा है मोटर तो चालू इस पर से तहसीलदार पशर्मा ने कटी हुई पाइपलाइन को जुड़वाया और विद्युत पंप को चालू करवाया तो नल चालू हो गए।

 महिलाओं ने खरी-खोटी सुनाई मवेशी प्यासे मर रहे

 गीता बाई ने खूब सुनाई खरी-खोटी गांव की महिलाओं ने सरपंच प्रतिनिधि लाला को घेर लिया और उसे खरी-खोटी सुनाई गीता बाई ने कहा कि हम 1 किलोमीटर दूर से पानी खींच कर ला रहे हैं और तुम पानी बेच रहे हो वृद्ध महिलाएं भी पानी लाने को मजबूर है पर्याप्त पानी होने के बाद भी हमें पीने के पानी से वंचित रखा जा रहा है। अन्य महिलाओं ने कहा कि हमारे मवेशी प्यासे मर रहे हैं ग्रामवासियों ने एकजुट होकर कहा कि सड़क के पास कुआं है ट्यूबवेल का पानी उसमें डालकर नल जल योजना संचालित की जाए ।

 आंदोलन की चेतावनी दी

 व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर होगा आंदोलन इधर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि गांव में पर्याप्त पानी के बावजूद ग्राम वासियों को अगर पेयजल नहीं मिलता है तो वह दुर्भाग्यपूर्ण  है व्यवस्था में सुधार व ग्रामवासियों के कहेअनुसार नल जल योजना संचालित नहीं होने पर आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 

इस मौके पर गंगा बाई,श्याम बाई,रेशम बाई ,जसोदा बाई, इंदिरा बाई, सुगना बाई ,जमुना बाई ,हेमलता, राधाबाई,  मुन्ना बाई, गुड्डीबाई, लख्मी चंद सोलंकी गोपाल सोलंकी दिनेश सोलंकी बलराम सोलंकी बंसी लाल सोलंकी प्रभुलाल सोलंकी देवी लाल सोलंकी अमृत सोलंकी महावीर दास वैरागी रघुनाथ सोलंकी दीपक सोलंकी बाबुलाल सोलंकी कन्हैयालाल सोलंकी प्रकाश सोलंकी लाला सोलंकी रघुनाथ सोलंकी जगदीश दमामी मदनलाल दमामी बाबुलाल गुर्जर चतुर्भुज भाटी सहित बड़ी संख्या में गांववासी मौजूद थे पुलिस भी सूचना मिलने पर थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक लालाराम अनिल गुर्जर रविन्द्र भी चन्दवास पहुंचे।

Post a Comment

Previous Post Next Post