योगी युवा वाहिनी ने वानर राज बंदर का किया विधिविधान हिंदू रितिरिवाज से दाह संस्कार Yogi Yuva Vahini performed the rituals of monkey Raj Bandar with the ritual of Hindu rituals

योगी युवा वाहिनी ने वानर राज बंदर का किया विधिविधान हिंदू रितिरिवाज से दाह संस्कार, आस्था की झलक देखने को मिली

योगी युवा वाहिनी ने वानर राज बंदर का किया विधिविधान हिंदू रितिरिवाज से दाह संस्कार Yogi Yuva Vahini performed the rituals of monkey Raj Bandar with the ritual of Hindu rituals


जावद । होलिका दहन के पावन पर्व पर वार्ड नम्बर एक बाबा रामदेव मंदिर के पास उपर से नीचे गीरने से वानर राज बंदर की मृत्यु हो गई। सुचना देने पर तत्काल वन विभाग डिप्टी रेंजर के निर्देश से कर्मचारिगण मौके पर पहुंचे। 

योगी युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी, वन विभाग डिप्टी रेंजर भरत दुबे, की उपस्थिति में वनरक्षक चम्पालाल गायरी एवं चोकिदार ओमप्रकाश भील ने गांधी वाटिका के पास वन विभाग कार्यालय के पीछे वानर राज बंदर को घी लगाकर, लाल कपडा ओढाकर, अगरबती लगाकर हिंदू रितिरिवाज एवं विधिविधान से दाह संस्कार किया।

योगी युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी ने कहां है की हम कही वर्षो से नगर में वानर राज बंदर की मृत्यु उपरांत विधिविधान से दाह संस्कार करते आ रहे है। साथ ही नगर में कही पर भी वानर राज बंदर की मौत हो जाए तो वन विभाग व हमें सुचना देवे, ताकी आप सभी की उपस्थिति में दाह संस्कार हिंदू रितिरिवाज से कर सके। इस संसार में जो भी प्राणी जन्म लिया है, उसकी मौत निश्चित है। दाह संस्कार करने से पुण्य लाभ मिलता है, और मरने वालो को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

इस मौके पर योगी युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी, सुनील पागा माली, समाजसेवी सुधीर सेन, रवि राठौर, निरज पंचोली, ओमप्रकाश भील, बालमुकंद आदी धार्मिक, सामाजिक, राजनीती संगठनो के सदस्यगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments