आचार्य विहर्ष सागर जी महाराज के संघ का मंगल विहार शनिवार को मोदी जी की नसिया से माणक चौक मंदिर जाएंगे
भगवान ही सब कुछ कर देंगे, आप विश्वास तो करो
आ.विहर्ष सागर जी महाराज
इंदौर। शुक्रवार को आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि
घर्म ही सच्चा साथी है, जैसे दीपक बाती है छूटे ना धर्म कभी, ओ आत्मा
आचार्य श्री ने कहा कि धर्म ही सच्चा साथी है। धर्म और धर्मात्मा को प्रजापति( पालनहार) कहा गया। जैसे घर में पिताजी के रहते हुए टेंशन नहीं होती, वैसे ही प्रजापति के राज में रहकर हमें कोई टेंशन नहीं रहती। भक्त लोग भगवान को प्रजापति माने और बागडोर प्रभु के हाथ में रखें। मुनिराज ने भगवान के ऊपर विश्वास किया, क्या उनका कोई काम रुक रहा है ?
करते हो तुम वीरा, मेरा नाम हो रहा है
आपने कहा कि हर व्यक्ति ताकतवर है, किंतु हम अपनी ताकत को भूल गए । जब आप भगवान को जिम्मेदारी दोगे तभी तो वह निभाएंगे। जिम्मेदारी सोपना पड़ेगी, परमात्मा को हमेशा पास रखो, उन्हें कभी इग्नोर मत करो । भगवान ही सब कुछ कर देगा , आप विश्वास तो करो।
मैंने तेरे ही भरोसे पारसनाथ, नैया पार करी
भगवान और गुरु का आशीर्वाद दिखाई नहीं देता पर सब काम कर देता है। समाज की इज्जत संतों के कारण है । संत है , तो संस्कार हैं। जिंदगी की डिक्शनरी में देव, शास्त्र, गुरु शामिल होना चाहिए। जिनवाणी को हम कंठ में विराजमान करते हैं और गुरुओं को हृदय में। धर्म स्वभाव है , स्वभाव को कभी मत छोड़ो।
यथा स्थान शोभते साधु
जितने भी देवी देवता हैं वह अपने मूल शरीर को कभी नहीं छोड़ते। अपन अपना खुद का वजूद भूल गए। परिस्थितियां कितनी भी विपरीत हो, हमें निखरना ही है। कोई भी कार्य को ढोंग से मत करो, ढंग से करो। अपने विभाव के अमचूर पर स्वभाव का बूरा (शक्कर) डाल दो। स्वभाव को अंगीकार करो। धर्म हमेशा आपके साथ है, यह आपके हाथ में है कि आप इसका उपयोग स्वभाव के रूप में करते हो या विभाव के रूप में। रिस्पेक्ट को इन्वेस्ट करो।
समाज के प्रचार प्रमुख श्री सतीश जैन ने बताया कि शनिवार, 23 दिसंबर को प्रातः 8:00 बजे अचार्य संघ का विहार मोदी जी की नसिया से रामसाह मंदिर होते हुए माणक चौक मंदिर की ओर होगा। 30 दिसंबर तक प्रवचन भी वही होंगे।
इस अवसर पर समाज श्रेष्ठी , वितुल अजमेरा, सुनील सिंघई, सतीश जैन, मनोज सिंघई, आकाश पांड्या , सुनील गोधा सहित सैकड़ों समाज जन मौजूद थे।
0 Comments