बाबा फरीद की दरगाह पर चढ़ाया पंखा , दूर दूर से आएं श्रद्धालुओ ने चढ़ाई चादर
दबंग देश
बड़ावदा। यहां गुरुवार को हजरत बाबा फरीदगंज शकर रेहअ चिल्ला शरीफ का चल समारोह मुख्य बाजार से होते हुए बाबा फरीद की दरगाह पर गया । यहां दोपहर 2 बजे स्थानीय मरदान शाह बाबा की दरगाह शरीफ से पंखा व चादर शरीफ का जुलूस बैंडबाजे के साथ निकाला गया। ये विभिन्न मार्गों सेहोता हुआ शाम 4 बजे मेले में पहुंचा। 5 बजे चादर सहित पंखाचिल्ला शरीफ पर चढ़ाया गया ।
रात में महफिले समा की गई ।
इसमें बाहर से आये कव्वाल पार्टियों के साथ नगर के यूसुफ फारूक कव्वाल पार्टी, इकबालकमालिया व अन्य पा्टियां ने कलाम पेश की । सबह 11 बजे रंग की महफिल के साथ उर्स का समापन हुआ। वकफ कमेटी सेक्रेटरी रशीद खान पठान, मुन्ना खान पठान, जावेद पटेल ने सभी सेउसे में शामिल होकर उसे सफल बनाने का आभार माना।
दूर-दूर से आये श्रद्धालुओ ने टेका मत्था.....
नगर से 1 किलोमीटर दूर बाबा फरीद की दरगाह विश्व प्रसिद्ध मानी जाती है। यहां बाबा साहब ने पेड़ पर बैठकर कठोर तपस्या की थी जिनके चमत्कार के चलते इस दरगाह की ख्याति सर्वत्र फैलती गई है। यहां साल में एक बार तीन दिन का उर्स लगता है समापन गुरुवार को होता है ।जिसमें देश भर के हजारों जायरीन यहां आए। सामाजिक कार्यकर्ता रईस मौलाना, अयूब मोहम्मद शाह ने बताया कि इस उर्स की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां मुस्लिम समाज के साथ ही हिंदू समाज भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहता है। यहां आने वाले श्रद्धालु बाबा फरीद की दरगाह पर चादर चढाकर माथा टेकते हैं एवं अमन की दुआ करते हैं।।
नगर परिषद अध्यक्ष कल्पना राजेंद्र कुमावत, नपा अधिकारी रामचंद्र सिंदल, वक्त कमेटी उर्स कमेटी आदि ने आभार माना ।
0 Comments