Top News

अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने की वाहन चैकिंग, उधर गंधावल में लगाई पुलिस चौपाल To curb illegal activities, police did vehicle checking, on the other hand, police chaupal was set up in Gandhawal.

अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने की वाहन चैकिंग, उधर गंधावल में लगाई पुलिस चौपाल

नितिन वर्मा दबंग देश

पाटी :- थाना क्षेत्र में बड़वानी रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने पुलिस ने वाहन चैकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की जांच कर तस्दीक की गई। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की भी चैकिंग की गई। चैकिंग का उद्देश्य असामाजिक तत्व,चोर बदमाश द्वारा क्षेत्र में कोई घटना नही कर पाए। इस हेतु सावधानी बरती गई। 

अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने की वाहन चैकिंग, उधर गंधावल में लगाई पुलिस चौपाल To curb illegal activities, police did vehicle checking, on the other hand, police chaupal was set up in Gandhawal.


उधर शाम के समय गंधावल पहुँचकर पुलिस चौपाल लगाकर ग्रामीणों को यातायात के नियमों का पालन करने,शराब पीकर वाहन नही चलाने को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही सायबर संबंधित अपराध में ओटीपी किसी अनजान व्यक्ति को नही देने व बैंक की डिटेल पर प्राइवेसी बनाकर रखने की बात कही गई। साथ ही अनजान व्यक्ति जो कि संदिग्ध हालात में दिखाई देने पर पुलिस को सूचना देने के लिए भी जागरूक किया। अप्रिय घटना से बचने के लिए ग्रामीणों को सचेत रहकर सावधानी बरतने की समझाइश दी गई। 

थाना प्रभारी संजीव पाटील ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व एसडीओपी के मार्गदर्शन में पुलिस चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों को यातायात नियमों व महिलाओं और बच्चों पर घटित होने वाले अपराधों और उनकी रोकथाम तथा अन्य कानूनी प्रावधान के बारे में जानकारी दी गई। और सचेत रहने के लिए समझाया गया। 

वही वाहन चैकिंग में संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर तस्दीक की गई। ओर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post