दबंग देश अनिल कुशवाह
गौतमपुरा । भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भगवान परमार की नियुक्ति होने पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है । नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देने वालों का उनके घर तांता लग गया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल गौतमपुरा अध्यक्ष राजु जाट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भरत आंजना, नगर भाजपा अध्यक्ष प्रमोद सक्सेना, पार्षद विनोद गुर्जर , अभय अब्बू भाटी, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गगन बाहेती, तथा अजा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष बद्रीलाल राठोर, मनोहर कछावा, कृष्णा सोलकी, श्याम गुर्जरवाडिया ने मिलकर भगवान परमार को शुभकामनाएं दीं और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया । सभी पदाधिकारियों ने कहा कि भगवान परमार की नियुक्ति से संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में अनुसूचित जाति मोर्चा और अधिक सशक्त होकर जनसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाएगा । प्रदेश, नगर परिषद और तहसील के भाजपा पदाधिकारियों द्वारा भी भगवान परमार को शुभकामनाएं एवं सफल कार्यकाल की मंगलकामनाएं प्रेषित की गई हैं ।

Post a Comment