Top News

सत्येंद्र तुलाराम साहू के द्वारा लिखित किताब ने करो 9 का विमोचन प्रसिद्ध फ़िल्मी गीतकार समीर अनजान ने किया The book Ne Karo 9 written by Satyendra Tularam Sahu was released by famous film lyricist Sameer Anjaan.


भोपाल /लेखक एवं समाजसेवी सत्येंद्र तुलाराम साहू के द्वारा लिखित किताब ने करो 9 का विमोचन आर के क्रिएशन्स के तत्वाधान में स्वर्गीय अनजान जी के 95वा जन्मदिवस पर गीतों की सुरमई शाम एवं चित्रों की प्रदर्शनी के आयोजन में 26 अक्टूबर रविवार को शाम 6 वजे से देर रात तक चलें रंगारंग कार्यक्रम में रविंद्र भवन भोपाल में मुंबई से आकर प्रसिद्ध फ़िल्मी गीतकार समीर अनजान ने किया।



एवं उनके साथ वॉलीबुड सिंगर अनिल श्रीवास्तव,आदर्श जोशी,विपिन शर्मा,अंशुल माथुर, संतोष तिवारी,मधु चौधरी,रूपा हबलदार,संघमित्रा खेरनार, शक्ति दुबे,रवि कुमार ने भी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.कार्यक्रम के आयोजक प्रदीप शर्मा,आर के शर्मा एवं विशेष सहयोगी आशीष दुबे ने मंच पर उपस्थित सभी कलाकारों एवं गीतों की सुरमई शाम एवं चित्रों की प्रदर्शनी कार्यक्रम में रविंद्र भवन अंजनी सभागार में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत वंदन किया.लेखक सत्येंद्र तुलाराम साहू ने बताया कि नकरात्मक से सकरात्मक की ओर अलख जगाने की कोशिश कर रहा हूँ.ने करो 1 से 9 संस्करण पढ़ने के लिए प्लेस्टोर, गूगल बुक्स, अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, कोबो पर बुक कर सकते है. ने करो नवमा संस्करण की लिंक पर बुक कर जरूर पढ़ें. https://www.flipkart.com/product/p/itme?pid=9789372546637

इधर उधर बिखरे पड़े विचारों, उक्तियों, सुक्तियों से सजाकर ने करो प्रथम संस्करण से नवमें संस्करण किताब की अपार सफलता के बाद ने करो 10 दसवां संस्करण भी लिखकर प्रकाशित करने की कोशिश करूंगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post