Top News

किराना व्यापारिक एसोसियान बदनावर का दीपावली मिलन समारोह Diwali get-together of Grocery Traders Association Badnawar

 राकेश सिंह दबंग देश

बदनावर। किराना व्यापारिक एसोसियान बदनावर द्वारा प्रथम बार दीपावली पारिवारिक मिलन समारोह महेश्वरम गार्डन पर मनाया गया जिसमे समस्त किराना व्यवसाईयो द्वारा परिवार सहित सहभागिता की गई। 



कार्यक्रम 2 बजे से शुरू होने पर समस्त व्यापारियों द्वारा अपना व्यवसाय 2 बजे से बंद रखा।कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन के द्वारा राजेंद्र बोकड़िया मोहनलाल सोमानी अनिल लूनिया ललित संघवी मुस्तन बोहरा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ और पुरस्कार का वितरण हुआ। किराना व्यापारी संघ में दीर्घ तपस्वी वर्षीतप आराधकों का संघ के सदस्यों द्वारा शाल माला से बहुमान किया गया मंचीय संचालन मयंक सोमानी एवं सौरभ चौधरी द्वारा किया गया।और अंत में सामूहिक परिवार सहभोज हुआ

Post a Comment

Previous Post Next Post