गौतमपुरा क्षेत्र में मावठे जैसी बारिश से खेतों में लौटी नमी — खेती कार्यों में आई तेजी
ट्रैक्टर और आधुनिक यंत्रों से खेतों की तैयारी, मौसम विभाग ने पांच दिन 31 अक्टूबर तक वर्षा की जताई संभावना
गौतमपुरा । नगर एवं आसपास के क्षेत्र में दीपावली के बाद से मौसम ने करवट ली है और इसी के साथ किसानों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट आई है । शनिवार 25 अक्टूबर से शुरू हुई रुक-रुक कर बारिश के बाद रविवार 26 अक्टूबर को गौतमपुरा एवं आसपास के क्षेत्रों में रिमझिम वर्षा दर्ज की गई । यह बारिश किसानों के लिए “मावठे” की तरह साबित हुई है, जिसने खेतों में नमी भर दी और रबी फसल की तैयारी को रफ्तार दे दी ।
किसानों के हित में — खेतों में लौटी नमी और बढ़ी उम्मीदें बारिश से पहले जहां मिट्टी सख्त और सूखी थी, वहीं अब खेतों में पर्याप्त नमी लौट आई है । किसानों ने कहा कि यह बारिश गेहूं, चना, मसूर और सरसों जैसी रबी फसलों के लिए वरदान साबित होगी । अब पुराने खेतों में हल चलाना आसान हो गया है । किसान ट्रैक्टर और आधुनिक यंत्रों की मदद से खेत जोतने में जुट गए हैं । गांवों में सुबह से ही ट्रैक्टरों की आवाज गूंज रही है, जिससे पता चलता है कि खेती कार्य अब पूरे जोरों पर है ।
किसानों को कहना
किसान हाकम सिंह पटेल , ओम सिंह पटेल कुलाला ने बताया, “मिट्टी में आई नमी से अब जुताई सरल हो गई है । पहले खेत सख्त थे, अब ट्रैक्टर से काम जल्दी हो जाता है । आने वाले हफ्ते में बुवाई पूरी कर लेंगे ।”
जनहित में — मौसम विभाग और कृषि विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है । पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे रबी फसलों की वृद्धि के लिए अनुकूल वातावरण बनेगा ।
कृषि विभाग की सलाह
कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे समय पर बीज उपचार, जुताई और नमी संरक्षण पर विशेष ध्यान दें । विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस समय किया गया कार्य फसलों की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों को बढ़ाएगा । कुल मिलाकर, गौतमपुरा अंचल में आई यह बारिश न केवल किसानों के लिए राहत लेकर आई है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और खाद्यान्न उत्पादन के लिए भी शुभ संकेत दे रही है । किसानों की मेहनत और मौसम की मेहरबानी से इस बार रबी सीजन में अच्छी पैदावार की उम्मीद है।


Post a Comment