Top News

मौसम की करवट से किसानों के चेहरे खिले The change in weather brought smiles on the faces of farmers.


गौतमपुरा क्षेत्र में मावठे जैसी बारिश से खेतों में लौटी नमी — खेती कार्यों में आई तेजी

ट्रैक्टर और आधुनिक यंत्रों से खेतों की तैयारी, मौसम विभाग ने पांच दिन 31 अक्टूबर तक वर्षा की जताई संभावना

गौतमपुरा । नगर एवं आसपास के क्षेत्र में दीपावली के बाद से मौसम ने करवट ली है और इसी के साथ किसानों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट आई है । शनिवार 25 अक्टूबर से शुरू हुई रुक-रुक कर बारिश के बाद रविवार 26 अक्टूबर को गौतमपुरा एवं आसपास के क्षेत्रों में रिमझिम वर्षा दर्ज की गई । यह बारिश किसानों के लिए “मावठे” की तरह साबित हुई है, जिसने खेतों में नमी भर दी और रबी फसल की तैयारी को रफ्तार दे दी ।



किसानों के हित में — खेतों में लौटी नमी और बढ़ी उम्मीदें बारिश से पहले जहां मिट्टी सख्त और सूखी थी, वहीं अब खेतों में पर्याप्त नमी लौट आई है । किसानों ने कहा कि यह बारिश गेहूं, चना, मसूर और सरसों जैसी रबी फसलों के लिए वरदान साबित होगी । अब पुराने खेतों में हल चलाना आसान हो गया है । किसान ट्रैक्टर और आधुनिक यंत्रों की मदद से खेत जोतने में जुट गए हैं । गांवों में सुबह से ही ट्रैक्टरों की आवाज गूंज रही है, जिससे पता चलता है कि खेती कार्य अब पूरे जोरों पर है ।



किसानों को कहना

किसान हाकम सिंह पटेल , ओम सिंह पटेल कुलाला ने बताया, “मिट्टी में आई नमी से अब जुताई सरल हो गई है । पहले खेत सख्त थे, अब ट्रैक्टर से काम जल्दी हो जाता है । आने वाले हफ्ते में बुवाई पूरी कर लेंगे ।”

जनहित में — मौसम विभाग और कृषि विभाग की सलाह

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है । पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे रबी फसलों की वृद्धि के लिए अनुकूल वातावरण बनेगा ।

कृषि विभाग की सलाह

कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे समय पर बीज उपचार, जुताई और नमी संरक्षण पर विशेष ध्यान दें । विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस समय किया गया कार्य फसलों की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों को बढ़ाएगा । कुल मिलाकर, गौतमपुरा अंचल में आई यह बारिश न केवल किसानों के लिए राहत लेकर आई है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और खाद्यान्न उत्पादन के लिए भी शुभ संकेत दे रही है । किसानों की मेहनत और मौसम की मेहरबानी से इस बार रबी सीजन में अच्छी पैदावार की उम्मीद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post