विधायक व नागरिकों से की चर्चा..
, समस्या के शीघ्र निराकरण का दिया आश्वाशन...
दबंग देश अनिल शर्मा गंजबासौदा
गंजबासौदा– वार्ड 1,2,3 के नागरिकों के निकास रेल्वे बाउंड्री बनने के कारण बंद हो गया तभी से नागरिक रास्ता खोले जाने की मांग कर रहे हैं विगत कुछ दिन पूर्व रेलवे ने नागरिकों की मांग को मान भी लिया और रास्ता भी खोला लेकिन रास्ता महज तीन फिट के खुलने से समस्या का निदान नहीं हुआ ओर नागरिकों ने पुनः जब क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह रघुवंशी को समस्या बताई तब विधायक ने पुनः मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्य मंत्री वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से समस्या के निदान के लिए आग्रह किया श्री चौहान ने पूरे मामले में रेल मंत्री व रेल्वे के से वरिष्ट अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया तब विगत दिवस गुरुवार को प्रातः 11 बजे रेल्वे के सीनियर डीसीएम सौरभ कटियार समस्या व बंद रास्ते के निरीक्षण के लिए पहुंचे जहां क्षेत्रीय विधायक हरिसिंह रघुवंशी सहित वार्ड 1,2,3 के नागरिकों सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान डीसीएम ने कई विकल्पों पर क्षेत्रीय विधायक व स्थानीय नागरिकों से चर्चा की परन्तु नागरिक मुख्य गली से ही रास्ता खोले जाने पर अड़े रहे जबकि सीनियर डीसीएम रेल्वे ने अगली गली से रास्ता दिए जाने का प्रस्ताव रखा रेलवे अधिकारियों का कहना था कि जिस मुख्य गली से रास्ता मांगा जा रहा है उस स्थान पर रेल्वे की दो व चार पहिया की पार्किंग है जिसका ठेका दिया जा चुका है लेकिन नागरिक उसी स्थान से रास्ता खोले जाने पर अड़े रहे तब जाकर डीसीएम रेल्वे ने आश्वासन दिया कि में पूरे विषय व समस्या की जानकारी रेल्वे के डीआरएम महोदय को दूंगा में मुख्य गली के खोले जाने के लिए भी प्रयास करूंगा और शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा और रास्ता भी खोला जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्षेत्रीय विधायक हरिसिंह रघुवंशी के अलावा , नपा उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष राजू रैकवार अनिल रैकवार, दीपक शर्मा सहित अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment