Top News

पात्र गुरुकुल के विद्यार्थियों का संभाग स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में हुआ चयन Selection done in divisional level volleyball competition

पात्र गुरुकुल के विद्यार्थियों का संभाग स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में हुआ चयन Selection done in divisional level volleyball competition


मुकेश खेड़े दबंग देश

बड़वाह / स्थानीय पात्र गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए संभाग स्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता के लिए खरगोन जिले की टीम में स्थान हासिल किया है। संस्था के खेल शिक्षक अमजद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 अगस्त 2025 को विद्यालय प्रांगण में 14 वर्ष आयु वर्ग बालक - बालिका की जिला स्तरीय अंतर विद्यालय वाॅलीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

 इसमें विद्यालय की बालक एवं बालिका दोनों टीमों ने सहभागिता की। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल-कौशल प्रदर्शित करने पर चयनकर्ताओं ने बालिका वर्ग से नम्रता परिहार कक्षा 9 वीं, हर्षिता कर्मा कक्षा 7 वीं, प्रियांशी वर्मा कक्षा 7 वीं, रिया मौर्य कक्षा 6 ठी को 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया। वहीं जागृति साल्वे कक्षा 7 वीं एवं रिद्धि भायल कक्षा 8 वीं का अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में चयन किया गया। बालक वर्ग से लक्ष्य मालवीय कक्षा 9 वीं, अनुराग मंडलोई कक्षा 8 वीं का चयन मुख्य टीम में हुआ । जबकि कुणाल मंडलोई कक्षा 6 ठी को अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में चुना गया। उल्लेखनीय है कि यह सभी चयनित खिलाड़ी 20 अगस्त 2025 को इंदौर में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर खरगोन जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर संस्था प्रमुख प्रवीण पारख, श्रीमती किरण पारख, एजुकेशनल डायरेक्टर आदित्य पारख, श्रीमती समीक्षा पारख, प्राचार्य पुरुषोत्तम राव येले, उपप्राचार्य योगेंद्र मंडलोई, दीपक सक्सेना तथा समस्त पात्र गुरुकुल परिवार ने विद्यार्थियों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post